गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का निर्माण शुरू

2018-09-01 0


वरिष्ठ संवाददाता

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी (जीयू) का निर्माण शुरू हो गया है। शिक्षा मंत्री और लोक निर्माण मंत्री ने इसकी औपचारिक शुरुआत की। दो माह के भीतर चारदीवारी और मुख्य 

द्वार का निर्माण पूरा हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि एक साल पूर्व आधारशिला रखी गई थी। कांकरौला-भांगरौला में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, वीसी डॉ- मार्कण्डेय आहूजा ने नारियल फोड़कर चारदीवारी का निर्माण शुरू किया। इससे पूर्व हवन किया गया। चारदीवारी-मुख्य द्वार के बाद यूनिवर्सिटी इमारत का निर्माण शुरू होगा। इस दौरान रामबिलास शर्मा ने कहा कि यूनिवर्सिटी के निर्माण में रुपयों की कमी नहीं आने दी जाएगी। राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की घोषणा के वक्त विपक्षियों ने सवाल खड़े किए थे। आधारशिला रखे जाने पर पत्थरों की सरकार बताया था, लेकिन यूनिवर्सिटी का निर्माण शुरू होते ही विपक्षियों के मुंह पर ताला लग गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 सत्र की कक्षाएं यूनिवर्सिटी के खुद के कैंपस में लगेंगी।

डीयू को चुनौती देगी जीयू 

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ- मार्कण्डेय आहूजा ने कहा कि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी विश्व स्तरीय होगी। शिक्षा-स्तर के मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी को भी चुनौती देगी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने उन्हें विश्व-स्तर की यूनिवर्सिटी बनाने की जिम्मेदारी दी है। 

 शिक्षा मंत्री ने छात्रओं को दिया शगुन 

विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू होने के दौरान वहां पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्रएं मौजूद रहे। निर्माण कार्य की शुरुआत करने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा मौजूद छात्रओं को शगुन के तौर पर 100-100 रुपए भी दिए। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के आशीर्वाद से गुरुग्राम यूनिवर्सिटी उच्चतर स्तर को हासिल करेगी। 

शिक्षा जगत के दिग्गज रहे मौजूद 

यूनिवर्सिटी के निर्माण शुरू होने के कार्यक्रम के दौरान शिक्षा जगत के दिग्गज मौजूद रहे। हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू, स्टारेक्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ- अशोक दिवाकर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के रजिस्ट्रार मदनलाल गोयल, राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ- सुशीला कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षा से जुड़े लोग मौजूद रहे। 

यूनिवर्सिटी निर्माण कार्यक्रम से राव इंद्रजीत गुट ने दूरी बनाकर रखी। यूनिवर्सिटी की ओर आमंत्रित किए जाने के बावजूद सोहना विधायक तेजपाल तंवर और पटौदी विधायक विमला चौधरी नहीं पहुंची। गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ- श्रेयांस द्विवेदी के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। 

जीयू निर्माण से सम्बंधित मुख्य तिथियां

  • सीएम ने 11 अप्रैल, 2015 यूनिवर्सिटी की घोषणा महिला कॉलेज में की। 
  • मुख्यमंत्री ने 17 जून, 2017 को कांकरौला में जीयू की आधारशिला रखी।
  • राव नरबीर ने 05 मार्च, 2018 को जीयू वीसी नियुक्त होने की घोषणा की। 
  • डॉ- मार्कण्डेय ने 13 मार्च, 2018 को जीयू के वीसी का पदभार ग्रहण किया।
  • कांकरौला में 06 जुलाई, 2018 को जीयू के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।


ये भी पढ़े :



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें