बैंकिंग क्षेत्र में खराब हालत के बावजूद भारत में समष्टिगत आर्थिक परिदृश्य कापफी सकारात्मक है

2018-09-01 0

मुम्बईः मुंबई स्टॉक एक्सजेंज के शीर्ष अधिकारी का कहना है कि वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव और बैंकिग क्षेत्र की खराब हालत के बावजूद भारत में समष्टिगत आर्थिक परिदृश्य काफी सकारात्मक है और जल्द ही देश की विकास दर दोहरे अंकों में होगी। बीएसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक आशीष चौहान ने कहा, ‘‘बैंक के बही खातों की सफाई हो रही है और फंसे हुए कर्ज (एनपीए) की भी पहचान पारदर्शी तरीके से की जा रही है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) तथा ट्टणशोधन अक्षमता व दिवाला संहिता (आईबीसी) जैसी विधायी सुधार से भारत जल्द दोहरे अंक में विकास दर हासिल करेगा।’’ चौहान के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा शक्ति और विकास हाल ही जारी जीडीपी के आंकड़ों में स्पष्ट हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘दिसम्बर 2016 से भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे तेज प्रसार हुआ है क्योंकि सरकारी व्यय से आर्थिक विकास प्रेरित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईबीसी के तहत चूककर्ता प्रमोटर अपनी कंपनियों से नियंत्रण खोने के डर के कारण कार्रवाई शुरू होने से पहले करीब 83-000 करोड़ रुपए के अपने बकाये को निपटाने के लिए तैयार हुए हैं।’’ उच्च ब्याज दर और तेल के दाम के कारण बाजार में उछाल कम होने से आईपीओ की आपूर्ति प्रभावित होने के सवाल पर चौहान ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर भारतीय एक्सचेंज ने सबसे ज्यादा आईपीओ दर्ज किया है। 2018 की पहली छमाही में 90 आईपीओ लांच किए गए जिनसे 3-9 अरब की रकम जुटाई गई।’’

उन्होंने कहा कि बीएसई प्लेटफॉर्म पर भी 254 सूचीबद्ध कंपनियों की बाजार पूंजी 21,000 करोड़ रुपए है। करीब 46 कंपनियों ने सूचीबद्ध करने के लिए दाखिले पेश किए हैं जिनमें से 20 एसएमई को मंजूरी मिल चुकी है। साल के अंत तक हमें उम्मीद है कि 300 एसएमई सूचीबद्ध होंगी। इसलिए आईपीओ बाजार में बीएसई के रुझान काफी 

सकारात्मक हैं।’ ’

उन्होंने बताया कि बीएसई ने अपने राष्ट्रीय स्तर की वितरण व्यवस्था के जरिए बीमा वितरण प्रदान करने की योजना बनाई है। बीएसई की व्यवस्था के तहत 3,000 से अधिक शहरों में 2,00,000 लोग जुड़े हैं। 



ये भी पढ़े :

म्यूचुअल फंड का लम्बा साथ आपको देगा बड़ा फायदा

पांच दिनों में 750 करोड़ रुपए की गिनती




मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें