टीसीएस को पछाड़ रिलायंस इंडस्ट्री बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी

2018-09-01 0

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। इस मामले में उसने टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पीछे कर दिया है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश्जा की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। इस मामले में उसने टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी  सर्विसेज (टीसीएस) को पीछे कर दिया है। मुम्बई शेयर बाजार में कारोबार की समाप्ति पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 7,51,414-89 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह राशि टीसीएस के बाजार पूंजीकरण 7,43,222-16 करोड़ रुपए के मुकाबले 8,192-73 करोड़ रुपए ज्यादा है। 




बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस अब दूसरे स्थान पर आ गई है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक 5,75,185-44 करोड़ रुपए के साथ तीसरे और हिन्दुस्तान यूनिलीवर 3,74,827-99 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण के साथ चौथे नंबर पर रही। इसके बाद आईटीसी का स्थान रहा जिसका बाजार पूंजीकरण मंगलवार को 3,63,149-63 करोड़ रुपए रहा। आरआईएल का शेयर मूल्य मंगलवार को 3-14 प्रतिशत बढ़कर 1,185-85 रुपए पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान यह 3-50 प्रतिशत बढ़कर 1-190 रुपए तक चढ़ गया था। यह इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर रहा है। 

आरआईएल के प्रभावी तिमाही नतीजे आने के बाद से कंपनी क शेयरों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। कंपनी ने अब तक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा हासिल किया है। टीसीएस ने करीब पांच साल पहले रिलायंस को सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के तौर पर पीछे छोड़ा था। इसी माह की शुरुआत में आरआईएल 100 अरब डॉलर बाजार पूंजीकरण की कंपनी बनी थी। इस साल अब तक आरआईएल को शेयरों में 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि टीसीएस का शेयर इस दौरान 28 प्रतिशत गिरा है। 

टॉप 5 कंपनियां

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी। 
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) दूसरी बड़ी कंपनी। 
  • नंबर 3 पर एचडीएफसी बैंक है जिसका कुल बाजार मूल्य 5-72 लाख करोड़ रुपए है।
  • नंबर 4 पर 3-68 लाख करोड़ रुपए के साथ हिन्दुस्तान यूनीलीवर
  • नंबर 5 पर 3-63 लाख करोड़ रुपए के साथ आईटीसी 


ये भी पढ़े :



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें