हृदय रोग के खतरे को बताएगा नया हेल्थ कैलकुलेटर

2018-09-01 0

हृदय रोग के खतरे को बताएगा नया हेल्थ कैलकुलेटर 

 

वैज्ञानिकों ने हृदय रोग के खतरे को भांपने के लिए नया आॅनलाइन ‘हेल्थ कैलकुलेटर’ विकसित किया है। इसकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि कोई व्यक्ति हृदय रोग की चपेट में कब आ सकता है? कनाडा के ओटावा अस्पताल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डी. मैनुअल ने कहा, हृदय रोग का खतरा बताने वाले इस कैलकुलेटर से स्वस्थ लोग भी खतरे का पता लगा सकते हैं। इसकी मदद से आने वाले पांच सालों में हृदय रोग के चलते अस्पताल में भर्ती होने या मौत के खतरे का अनुमान लगाया जा सकता है। कार्डियोवेस्कुलर डिजीज पापुलेशन रिस्क टूल ;सीवीडीपीआरटीद्ध नामक यह कैलकुलेटर हृदय की उम्र भी बता सकता है। इससे हृदय की सेहत के बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। कनाडा के शोध्कर्ताओं के अनुसार, खतरा भांपने के दूसरे टूल्स के मुकाबले सीवीडीपीआरटी कई पहलुओं पर गौर करता है। इसमें वायु प्रदूषण के अलावा जीवनशैली से जुड़ी तमाम आदतों, मसलन ध्ूम्रपान, शराब सेवन और खानपान पर गौर किया जाता है। अब इस टेक्नोलॉजी से हो सकेगा हृदय रोगों का सटीक इलाज शोध्कर्ताओं ने यह निष्कर्ष 65 साल के करीब तीन हजार वयस्कों पर 22 साल तक किए गए अध्ययन के आधर पर निकाला है। अध्ययन में डेयरी उत्पादों में पाये जाने वाले तीन पैफटी एसिड के प्लाज्मा लेवल पर गौर किया गया। इनमें से किसी भी पैफटी एसिड का सम्बंध् इन खतरों से नहीं पाया गया। एचआईवी संक्रमण से दिल के रोग का जोखिम दो गुना ः शोध्  वैज्ञानिकों का कहना है कि दुग्ध् उत्पादों मसलन पैफट से भरपूर दूध्, चीज और मक्खन के सेवन से हृदय रोग या स्ट्रोक का खतरा नहीं बढ़ता। डेयरी पैफट का इन रोगों और असमय मौत के बीच सम्बंध् नहीं पाया गया है। 



शोध्कर्ताओं के अनुसार, वास्तव मंे कुछ खास प्रकार के डेयरी पैफट ;वसाद्ध स्ट्रोक के खिलापफ बचाव में मदद कर सकते हैं। अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी की प्रोपेफसर मर्सिया ओट्टो ने कहा, ‘हमारे अध्ययन का निष्कर्ष न केवल उस साधरण के उलट है बल्कि इस बात का भी समर्थन करता है कि डेयरी पैफट से बुजुर्गों में हृदय रोग या मौत का खतरा नहीं बढ़ता। दुग्ध् उत्पादों में मौजूद एक पैफटी एसिड हृदय रोग खासतौर पर स्ट्रोक से मौत के खतरे को निम्न कर सकता है।’  


ये भी पढ़े:




मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें