नौकरियों की बहार

2018-09-01 0

पीएम मोदी के इस अभियान से आएगी नौकरियों की बहार, भारतीय अर्थव्यवस्था भी  होगी मजबूत 


मास्टर कार्ड के प्रेसीडेंट व सीईओ अजय बंगा ने कहा, भारत अपने लोगों के लिए नौकरियां पैदा करने और अच्छी जिन्दगी देने के लिए प्रयास कर रहा है। देश में हर स्तर पर इसके लिए बातें हो रही हैं। 

डिजिटलाइजेशन से न केवल नौकरियां पैदा होंगी बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था में भी मजबूती आएगी। मास्टर कार्ड के प्रेसीडेंट व सीईओ अजय बंगा ऐसा मानते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की तारीफ की है। बंगा यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास में यूएस--इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम के सहयोग से आयोजित ‘न्यू इंडिया लेक्चर’ सीरीज में बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा कि पर्यटन पर जोर देकर भी नौकरियां पैदा की जा सकती हैं। इसके अलावा महिलाओं में उद्यमिता की ताकत का भी लाभ उठाने की जरूरत है। बंगा के मुताबिक भारत में हर महीने अकेले मैन्यूफैक्चरिंग सैक्टर से 10 लाख नौकरियां पैदा नहीं की जा सकतीं जैसा सरकार चाहती है। ऐसे में आर्थिक विकास दर की तेज रफ्रतार बनाये रखने के लिए उत्पादकता बढ़ाने पर फोकस करने की जरूरत है। 

बंगा ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत जो भी प्रयास कर रहा है वो सही दिशा में है, लेकिन उत्पादकता बढ़ाने के लिए और ज्यादा प्रयास करने होंगे। भारत अपने लोगों के लिए नौकरियां पैदा करने और अच्छी जिन्दगी देने के लिए प्रयास कर रहा है। देश में हर स्तर पर इसके लिए बातें हो रही हैं और प्रयास किए जा रहे हैं।’ 

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा, रूपे कार्ड से भी हम कर सकते हैं देश की सेवा

मैन्युफैक्चरिंग काफी नहीं अमेरिकन मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन के भारत में जन्मे प्रमुख बंगा ने अर्थव्यवस्था के तेज विकास और रोजगार सृजन के लिए मैन्यूफैक्चरिंग सैक्टर पर अत्यधिक जोर देने पर चिन्ता जताते हुए कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग में सुधार के लिए तमाम कदम उठाये जा रहे हैं। इससे फायदा भी होगा लेकिन इस पर अत्यधिक जोर देने से फायदा नहीं होगा। ग्लोबल कारोबार में पाबंदियों के चलते इसमें बाधा आ सकती है। इसके अलावा कृत्रिम बुद्धि और रोबोटिक्स से मैन्यूफैक्चरिंग में काफी बदलाव होगा। 


ये भी पढ़े:





मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें