गर्दन एवं कंधे के दर्द होने पर

2018-09-11 0

1- शोभांजन की जड़ की छाल, फिटकरी, पुराना गुड़ व कटकरंज की भुनी भींगी। इन सभी को बराबर मात्र में लेकर पानी के साथ पीसकर दर्द वाले स्थाडन पर लेप करने से कंधे के दर्द में आराम मिलता है।

2- अरंडी के तेल में लहसुन डालकर ऽूब अच्छी  तरह पकाएं। जब लहसुन जल जाए तो उतार कर शीशी में रऽ लें। इस तेल से कंधे के दर्द में मालिश करें।

3- दशमूल काढ़ा 15-ýú मि-ली- की मात्र में दिन में दो तीन बार पीने से आराम मिलता है।

4- सौ ग्राम पीली सरसों के तेल को ऽूब गर्म करके उसमें पांच ग्राम ढेला कपूर, दो ग्राम अजवायन का सत्व व दो ग्राम पिपरमेंट मिलाकर दर्द वाले स्थान पर लगाने से राहत मिलती है।

5- तारपीन का तेल तथा तिल का तेल बराबर मात्र में लेकर कंधे की मालिश करें। रोगी को दर्द से 

छुटकारा मिल जाएगा।

6- अजवायन सत्वे, पुदीने का सत्व व कपूर 

तीनों 10-10 ग्राम, तारपीन का तेल üú बूंद, लौंग का तेल पांच बूंद सभी को मिलाकर बोतल में रऽ लें। जब सारी चीजें गलकर तरल हो जाएं, तो इसे कंधे व गर्दन पर दिन में तीन चार बार लगाएं। दर्द छू मंतर हो जाएगा।  




मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें