एक लीटर पेट्रोल - डीजल पर कितना टैक्स देते हैं हम?

सरकारी तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा
करती हैं। बीते 9 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। दिल्ली में
पेट्रोल 79.15 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर और डीजल 71.15
रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक
लीटर पेट्रोल-डीजल की वास्तविक कीमत क्या होती है और हम तक पहुंचते-पहुंचते यह
कितना महंगा हो जाता है। हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको यही गणित समझाने की
कोशिश करेंगे कि आखिर एक लीटर पेट्रोल और डीजल की वास्तविक कीमत क्या होती है और
टैक्स मिलाकर हम तक पहुंचते-पहुंचते कितने का हो जाता है।
पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज डड्ढूटी 9.48 रुपये प्रति
लीटर से बढ़कर 21.48 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। अक्टूबर 2017
में पेट्रोल पर एक्साइज डड्ढूटी में 2 रुपये प्रति
लीटर की कमी की गई। वहीं इसी दौरान डीजल पर डड्ढूटी 4
बार बढ़कर 3.56 रुपये प्रति लीटर से 17.33 रुपये प्रति
लीटर हो गई। पेट्रोल की ही तरह डीजल पर भी अक्टूबर 2017 में डड्ढूटी 2
रुपये प्रति लीटर घटाकर 15.33 रुपये प्रति लीटर कर दी गई।
देश के 21 राज्यों में वैट 25
फीसद है, जबकि मुंबई में यह 39.54 फीसद है। वहीं देश के 14
राज्यों में डीजल पर वैट 20 फीसद से ज्यादा है, जबकि
आंध्रप्रदेश में यह 28-31 फीसद है।
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज डड्ढूटी के जरिए केंद्र सरकार को मिलने वाला
राजस्व 2013-14 और 2017-18 के दौरान तीन
गुना हो गया। इसी दौरान राज्य सरकारों को वैट के जरिए होने वाली आय करीब 38
फीसद तक बढ़ी है।
अगर डीजल की रिटेल सेलिंग प्राइज की बात करें तो प्रति लीटर डीजल में
36-2 फीसद हिस्सा टैक्स का होता है। सामान्य शब्दों में अगर कहें तो हर 100
रुपये के डीजल पर आपको 36 रुपये 2 पैसे टैक्स के
रूप में देने होते हैं। यह दिल्ली की स्थिति है जो कि अन्य राज्यों में वैट एवं
अन्य कारकों से अलग अलग हो सकती है।
वहीं अगर पेट्रोल की रिटेल सेलिंग प्राइज की बात करें तो इस पर करीब 45-9
फीसद टैक्स देना होता है। यानी आपको दिल्ली में हर 100 रुपये के
पेट्रोल पर 45 रुपये 9 पैसे टैक्स के रुप में देने होते हैं।
यह दिल्ली की स्थिति है जो कि अन्य राज्यों में वैट एवं अन्य कारकों से अलग अलग हो
सकती है।
एक लीटर पेट्रोल पर टैक्स देते हैं हम-
डीलर के लिए कीमतः 39.21 रुपये
डीलर का कमीशनः 3.63 रुपये
सेंट्रल एक्साइज डड्ढूटीः 19.48 रुपये
राज्यों का वैटः 16.83 रुपये
ग्राहकों के लिए कीमत = 79.15 रुपये
एक लीटर डीजल पर टैक्स देते हैं हम-
डीलर के लिए कीमतः 42.85 रुपये
डीलर का कमीशनः 2.51 रुपये
सेंट्रल एक्साइज डड्ढूटीः 15.33 रुपये
राज्यों का वैटः 10.46 रुपये