हंसना मना है ---

2018-10-05 0

खुशी के आँसू ! नीना (टीना से) - पता है मेरे पति के अलावा आज तक किसी गैर पुरुष ने मुझे किस नहीं किया।

टीना (नीना से) - तुम खुद पर गर्व कर रही हो या अफसोस?


काम से घर लौटे पति से नवविवाहित पत्नी ने कहा- मेरे पास आपके लिए एक अच्छी खबर है, बहुत जल्द ही हम दो से तीन हो जाएंगे।’

पति ऽशी से झूमने लगा और पत्नी को गले लगाकर बोला- अरे मेरी जान, मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब आदमी हूं।

पत्नी बोली- ‘मुझे खुशी है कि तुम्हें इतना अच्छा लगा, कल सुबह मेरी मां हमारे साथ रहने आ रही है।

पति अपना सिर पकड़कर धम्म से जमीन पर बैठ गया।


क्योंकि सास भी कभी बहू थी!

एक दोस्त दूसरे दोस्त से - बता दुनिया के सबसे सुखी  और भाग्यशाली पति-पत्नी कौन थे?

दूसरा दोस्त पहले से- आदम और हौवा क्योंकि उनकी कोई सास नहीं थी।


प्रेम में परिवर्तन!

प्रेमिका (प्रेमी से) - सामने खिड़की में जो तोता-मैना बैठे हैं, दोनों रोज यहाँ आते हैं।

साथ-साथ बैठते हैं, चहचहाते हैं और एक हम हैं कि हमेशा लड़ते ही रहते हैं।

प्रेमी- तुमने एक चीज पर ध्यान नहीं दिया। यहाँ बैठने वाले जोड़े में से तोता तो रोज वही होता है, पर मैना हमेशा नई होती है।


अजब समस्या!

पत्नी - अजी, यह जो आप पैंट बार-बार ऊपर ऽींचते हो, वह बहुत बुरा लगता है।

पति - मेरा ऽयाल है अगर मैं पैंट ऊपर न ऽींचूँ तो और भी बुरा लगेगा।


पूँजी में वृद्धि !

शेयरों में डूबे धन का हिसाब किताब लगाते पति से मोटी सी पत्नी ने पूछा, ‘सुनो, मैं बहुत मोटी हो गई हूँ, सोचती हूँ कुछ डायटिंग कर लूँ।’

नहीं, तुम ऐसा कभी मत करना, तुम्हीं तो मेरी ऐसी पूँजी हो जो पहले से दोगुनी हुई है।


अनोखा  उपहार!

एक प्रेमी ने सोचा कि प्रेमिका से विवाह का प्रस्ताव नए अंदाज में किया जाए। उसने एक दिन प्रेमिका से मुलाकात होने पर कहा, ‘प्रिये, मैं स्वयं को तुम्हें भेंट करना चाहता हूँ।’

मुझे घटिया तोहफे लेने की आदत नहीं हैं, प्रेमिका ने बुरा सा मुँह बनाकर कहा।


सबसे बढ़िया उपाय---

पार्क में बैठी एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से पूछा- स्वस्थ रहने का क्या उपाय है? तुम बता

सकते हो---

प्रेमी ने जबाब दिया- ‘हरी-हरी घास और खुबसूरत लड़कियां---, इन्हें जितना ज्यादा से ज्यादा देख  सको, देखा  करो। यही स्वस्थ रहने का सबसे बढ़िया उपाय है।


पिता (चंपू से) - बेटा, गधे पर बैठकर क्या लिख  रहे हो ?

चंपू - पापा, कल टीचर ने गधे पर निबंध लिखने को कहा था, वही लिख  रहा हूं।

पिता बोले - बेटा शुरुआत यहां से करना, गधे का नाम चंपू और उसके बाप का नाम चमन था।


एक बार पप्पू का परीक्षा परिणाम आया तो वह अपनी प्रगति पुस्तिका लेकर अपने घर पहुंचा।

रमन- पप्पू तुम्हारा परीक्षा परिणाम आया क्या?

पप्पू- जी पिताजी!

रमन- तो क्या रहा परीक्षा परिणाम?

पप्पू- एक अच्छी खबर है और एक बुरी। आप बताइए, पहले कौन-सी बताऊं?

रमन- पहले अच्छी खबर सुनाओ।

पप्पू- जी मैं उत्तीर्ण हो गया।

रमन- अरे वाह! अब बुरी खबर क्या है?

पप्पू- जी यह खबर झूठी है।


रमन की पत्नी मायके से वापिस आई---!

रमन दरवाजा खोलते हुए हंसने लगा---!

ये देऽकर पत्नी ने कहा- ऐसे क्यों हंस रहे हो---?

रमन बोला- गुरु जी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए तो उसका सामना हंसते हुए करो---! 


मैडम (बच्चों से)- वादा करो की कभी भी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।

बच्चे:  मैम, नहीं पिएंगे।

मैडम- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!

बच्चे: नहीं करेंगे।

मैडम- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!

बच्चे: नहीं करेंगे।

मैडम- राह चलती लड़कियों को परेशान नहीं करोगे।

बच्चे: नहीं करेंगे।

मैडम- वतन के लिए जान दे दोगे---!

बच्चे: दे देंगे मैम, ऐसी जिंदगी का हम करेंगे भी क्या--।


पत्नी ने रात 2 बजे पति को नींद से जगाया और पूछा - ‘फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी’?

घोंचू - ‘माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी और सोनम’!!

पत्नी - ‘फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल का क्या नाम था’?

घोंचू - ‘सिमरन’!!

पत्नी - ‘सामने वाले फ्रलैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है’??

घोंचू - ‘दो महीने---, लेकिन तुम ये सब क्यों पूछ रही हो’?

पत्नी - ‘आज मेरा बर्थडे था।’

सन्नाटा’!!!!!!!!!



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें