हर लड़की को जानना चाहिए फ़ैशन के टिप्स - प्रीति श्राीवास्तव

2018-11-01 0

फ़ैशन का दौर हर महीने बदलता रहता है। फ़ैशन के दौर में आप कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कैसे अपने लिए कपड़े, मेकअप और बाकी सारी चीजों का चुनाव करें। प्रीति श्रीवास्तव (Mrs. Indian top 40 finalist and jury member of style queen 2018) आपको बताएंगी कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें आजमाने से आप ट्रेंडी और ग्लैमरस दिखेंगी।

ऑल टाइम ट्रेंड में रहता है न्यूड शेडः चाहे ड्रेसेज हो, लिपिस्टिक हो, या फि़र फ़ुटवेयर हर जगह न्यूड शेड्स का रंग बिखर रहा है। न्यूड शेड्स की खासियत है कि यह हर तरह के स्किन टोन पर बेहद सूट करता है। कॉलेज, ऑफि़स या पार्टी हर जगह न्यूड शेड्स का इस्तेमाल कर आप अपने आपको डायनामिक लुक दे सकते हैं।

कैसे करें कपड़ों का चुनावः हर स्किन टोन वाली लड़की पर काले रंग के कपड़े बेहद खिलते हैं। इस रंग की खासियत यह है कि इस रंग के कपड़ों को आप घर, कॉलेज, ऑफि़स, पार्टी हर जगह ट्राई कर सकती हैं। आजकल ट्रेंड में न्यूड कलर के कपड़े हैं। आप अपनी पर्सनैलिटी के मुताबिक जींस टॉप, स्कर्ट्स, लांग फ्रॉक्स, ट्राई कर सकती हैं।

कैसे करें न्यूड लिपिस्टिक का चुनावः

ऑफि़स, कॉलेज या पार्टी किसी भी जगह जाने के लिए आप न्यूड कलर की लिपिस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। बस आपको ध्यान देना है कि यह लिपिस्टिक आपके स्किन टोन से मिलती-जुलती हो और आपको नेचुरल लुक दे। लाइट स्किन टोन वालों को ऐसे रंग का चुनाव करना चाहिए जो उनके स्किन टोन से अलग हो। ऐसे लोगों पर लाइट पिंक और लाइट पीच, ऑरेंज कलर सूट करता है। डस्की स्किन टोन वालों को अपने स्किन टोन से हल्के रंग का चुनाव करना चाहिए। इस स्किन टोन वाली लड़कियों के ऊपर पीच न्यूड कलर बेहद सुन्दर लगता है।

कैसे करें फ़ुट वियर का चुनावः

न्यूड शेड्स अब हर जगह अपनी छाप छोड़ रहे हैं। ऐसे फ़ुट वियर की खासियत यह है कि इन्हें किसी भी समय और किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। फ्लैट, पंप्स, हाई हील्स हर तरह के फ़ुट वियर का न्यूड शेड्स का चलन

जोरों पर है। जिन्हें ट्राई करने पर आपकी पर्सनैलिटी डायनामिक दिखेगी। तो अब आपको अपनी बॉडी और स्किन के हिसाब से चयन करना है कि आप क्या पहनें।  


ये भी पढ़े:



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें