चुटकुले

जौहरीः हीरा , पन्ना, मोती कौन सा
रत्न
दिखाऊं ?
आलिया भट्ट: भारत रत्न दिखाओ , आजकल वो ज्यादा ट्रेंड में है ’’’
बैंक मैनेजरः
कैश खत्म हो गया है कल आना
संताः लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजरः देखिये आप गुस्सा मत करिये,
शांति से बात कीजिये--
संताः ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात
करूँगा !
लेडी टीचर: सोच और वहम में क्या फर्क है ?
स्टूडेंटः आप मस्त आइटम हैं। ये हमारी सोच है।
और हम अभी बच्चे
हैं ये आपका वहम है।
एक मास्टरजी के घर मे 7-8 मास्टर मेहमान बनकर आ गए ---
मास्टरजी की बीवी बोली, फ्घर मे चीनी नहीं है, चाय
कैसे बनाऊँ?य्
मास्टर ने कहा, फ्चिंता मत करो। तुम सिर्फ चाय बनाकर
ले आओ, बाकी सब मैं सम्भाल लूंगा।य्
निर्देशानुसार बीवी चाय बनाकर ले आई। सभी मेहमानों से मास्टरजी बोले,य् देखो भई ! जिसके हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे ।
सभी मास्टरों ने खुशी-खुशी चाय पी ली। एक ने तो यहां तक कह डाला,
फ्मेरी
चाय में तो इतनी चीनी है कि डर है कहीं मुझे डायबिटीज ना हो जाए ----!!! सीखो कुछ!
टीचर: 1869 में क्या हुआ ?
सुरेश: गांधीजी का जन्म!
टीचर: बिलकुल सही- बैठो नीचे --
टीचर: पप्पू तु बोल-- 1872 में क्या हुआ---?
पप्पू: गांधीजी 3 साल के हो गए---- मैं भी बैठूं क्या?
टीचरः साले बाहर निकल---
वाइफ: आपको अरेंज मैरिज और लव
मैरिज का मतलब पता है?
हस्बैंडः हाँ पता हैं !!!
अरेंज मैरिज: आप जब चल रहे हो तभी
अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज
मैरिज हैं।
और
लव मैरिज: आप सांप खोजते हैं और उसके
सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले - ले
काट ले, लव मैरिज है।
बीवी पति सेः
तुम ठीक से रहोगे तो बीजेपी के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी--!
ज्यादा समझदारी दिखाई तो
फिर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से---!
उसके बाद भी अकड़ोगे तो फिर-----
‘आप’ का चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है---ध्यान रहे---!
पहले एक ने रैड लाइट जंप की,
पीछे से 5 और ने की।
पुलिस ने पहले को छोड़कर सभी का चालान काटा।
बाकियों ने पूछाः फ्इसे क्यों छोड दिया?य्
इंस्पेक्टरः
यह हमारा ही आदमी है ये वापस जाएगा
रैड लाइट जंप करेगा और तुम जैसे 4-5 को फिर
फंसवाएगा। हमें भी टार्गेट पूरे करने होते हैं।
फ्अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे
और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये ----
फ्दूध क्यों उफन जाता है ?
पानी क्यों बह जाता है ?
सब्जी क्यों जल जाती है ?य्
बीरबल ने जवाब दिया ---
फ्व्हाटसअप चालू होने की वजह सेय्-----य्
पत्नी: शादी के दस साल हो गए और एक आप हैं जो कहीं घुमाने तक नहीं ले
गए ---
पति: ठीक है आज घूमने चलेंगे
शाम को पति, पत्नी को लेकर श्मशान घाट ले गया ।
पत्नी गुस्से से बोली: छिः श्मशान भी कोई घूमने की जगह होती है
पति: अरे पगली लोग ‘‘मरते हैंय् यहाँ आने के लिये
सरदार- स्टेशन जाने का कितना लोगे??
रिक्शा वाला- 50
सरदार- 20 ले लो--
रिक्शा वाला- 20 में कौन ले के जाएगा??
सरदार- तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा!!!
पिंड दी सरदारनी अपने सरदार नू:
सरदार जी आज मकडोनाल्ड चलिए---
सरदार - स्पेलिंग दस दे-- फेर चलेंगे--
सरदारनीः फेर ज्ञथ्ब् चलदे हाँ----
सरदार- ज्ञथ्ब् दी फुल फॉर्म बोल फेर चलदे हां---
सरदारनी - रहन दे कुत्तेया कुलचे छोले ही ऽवा दे--- !
सरदार टी टी से:
मुझे सुबह 4 बजे लुधियाना में उठा देना। अगर मेैं
न जागूं तो जबरदस्ती उतार देना--
सुबह 8 बजे सरदार जागा तो लुधियाना निकल चुका था और ट्रेन अमृतसर पहुँच रही
थी --
सरदार टी टी को ऽूब गालियाँ देने लगा --
टी टी चुप चाप था ।
लोगों ने टी टी से कहाः
वो इतनी गालियाँ दे रहा है और चुपचाप सुन रहे हो ?
टी टीः में ये सोच रहा हूँ की सुबह 4 बजे जिस सरदार
को जबरदस्ती उतार दिया था,
वो कितनी गालियाँ दे रहा होगा ---
जाट नया फोन लेकर आया,
उसने अपने दोस्त का नंबर डायल किया तो,
वो एक छोरी ने उठाया - हेलो!
जाट - कोण बोला है?
छोरी - मैं राधा बोलूं हूँ।
जाट - आरा यो तो, कृष्ण की घरवाली का नंबर मिल गया,
सॉरी
माता।