माइग्रेन का दर्द अब नहीं कर पायेगा परेशान

2018-08-01 0

इस खबर से माइग्रेन का दर्द झेल रहे तमाम लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग मिनिस्ट्रेशन ने माइग्रेन के दर्द से राहत दिलाने वाली नई दवा को मंजूरी दे दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस दवा की मदद से माइग्रेन के दर्द से जूझ रहे तमाम लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। माइग्रेन पीड़ितों को भयंकर सिर दर्द से जूझना पड़ता है। 

इंजेक्शन के रूप में नई दवा

इस दवा को दवा कंपनी ऐम्गन और नोवार्टिस ने तैयार किया हैै। इसका नाम एमोविग है और यह इंजेक्शन की तरह ली जायेगी। इसे मासिक तौर पर एक उपकरण के जरिए लिया जायेगा। जो इंसुलिनपेन की तरह होता है। इस दवा की सालाना कीमत भारतीय रुपए में अभी 4.70 लाख है। कंपनी ने बताया कि इस दवा पर मासिक खर्च तकरीबन 40 हजार रुपये के करीब आएगा। 

साइड इफेक्ट का डर नहीं

माइग्रेन के दर्द से निजात के लिए अभी तक जो दवाएं बाजार में उपलब्ध हैं उनके काफी साइडइफेक्ट भी हैं। यह दवाएं असल में मिर्गी और झुर्रियों को कम करने के लिए बनाई गई थीं। अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि माइग्रेन के अधिकांश मरीज इन दवाओं के सेवन इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि इससे उन्हें कोई खास फायदा नहीं होता है। इनके गंभीर साइडइफेक्ट भी हैं।

तीन और कंपनियां दवा बना रही

एम्गन और नोवार्टिस के अलावा एमोविग दवा लिलि, और ऐल्डर कंपनियों ने भी तैयार कर ली है। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। सू़त्रों की मानें तो अन्य कंपनियों की दवा मंजूरी के लिए एफडी के पास लंबित भी हो सकती हैं। कुल मिलाकर माइग्रेन पीड़ितों के लिए यह खबर राहत भरी है।

दर्द उकसाने वाले प्रोटीन कर देती है खंडन

एमोविग दवा शरीर में बहतच और प्रोटीन को टुकड़ों में तोड़ देती है, यह वह प्रोटीन है जो माइग्रेन को उकसाता है और फिर स्थिर बना देता है। दुनिया भर में हर 7 में से 1 व्यक्ति माइग्रेन से पीड़ित है। माइग्रेन के लिए उपलब्ध दवाएं उसका अटैक होने से नहीं रोक सकती हैं, मगर उसकी फ्रीक्वेंसी को 50 फीसदी तक कम कर सकती हैं। माइग्रेन के दर्द से जूझ रहे लोगों का दर्द अक्सर इतना बढ़ जाता है कि वे खुद को निःशक्त और निराश महसूस करने लगते हैं।


ये भी पढ़ें- आयुर्वेद से डायबिटीज के मरीजों में कम होगा हार्ट अटैक का खतराः अध्ययन


ये भी पढ़ें-  आयुर्वेद: शुगर को नियंत्रित रखता है नीम,पढ़ें इसके और भी फायदे



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें