हँसते रहो इंडिया

एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये और
बोला - भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ?
दुकानदार - नहीं है
आदमी - अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो
कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी
लड़की सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने गई,
ढेर सारी फोटो खींची और फेसबुक पर upload कर दी,
लड़की - जानू मेरी फोटो पे अच्छा सा comment करो ना
लड़के ने कमेंट किया -waaoo cuteee …
लड़की ने फोन किया और बोली - कुत्ते कमीने सूअर ----
लड़का - अरे क्या हुआ ? गाली क्यों दे रही हो ?
लड़की - पहले तूने " कुत्ती " क्यूँ बोला ?
दुआ कर मैं फेल हो जाऊं
चिंकी - आजा बहन मंदिर चलें
पिंकी - चल बहन और भगवान से दुआ करना कि मैं इस बार फेल हो जाऊं
चिंकी - पर तू फेल होना क्यों चाहती है ?
पिंकी - पापा ने कहा है पास हो गयी तो स्कूटी दिलाऊंगा और फेल हो गयी
तो शादी कर दूंगा ।
आज घर पर कोई नहीं है
लड़की - घर पर कोई नहीं है शाम को आ जाना
लड़की (रात को अचानक) - जल्दी से उठो पापा आ गए हैं गेट पे
लड़का - अरे यार मरवा दिया आज
लड़की - जल्दी खिड़की से नीचे कूदो
लड़का - अरे लेकिन ये तो 13 वीं मंजिल है
लड़की - डार्लिंग ये कोई शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है।
लड़का वहीं बेहोश ----
लड़की बहुत जिम्मेदार है
एक लड़की की नए ऑफिस में नौकरी लग गयी,
माँ - बेटी कैसा चल रहा है
तेरा ऑफिस का काम ?
लड़की - माँ मैं बहुत जिम्मेदार हूँ
माँ - वो कैसे ?
लड़की - ऑफिस में जब भी कोई काम
बिगड़ता है तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूँ।
लड़की वालों के सामने लम्बी फेंकना
लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे
पापा - बेटा लड़की वाले आ रहे हैं उनके सामने थोड़ी लम्बी - लम्बी
फेंकना
लड़की वालों के आते ही-----
बेटा - पापा जरा चाभी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है
अंदर कर देता हूँ।
पापा बेहोश---
’’’
लड़का - सुन मुझसे शादी कर ले
लड़की - क्यों, ऐसा क्या है तुझमें ?
लड़का - अरे हम आजकल बहुत डिमांड में हैं
पूरा का पूरा देश ढूंढ रहा है हमको
लड़की - अच्छा--!!
पर तुम हो कौन ?
लड़का - विकास।
’’’
संता डॉक्टर बन गया
संता - इंजेक्शन लगाते ही दर्द खत्म हो जायेगा
मरीज - जल्दी लगाओ
संता - दर्द कैसा है अब ?
मरीज - हे भगवान इतना भयंकर दर्द है इससे तो उठा ले भगवान
संता - फिक्र मत करो हम पूरी कोशिश कर रहे हैं
डॉक्टर बेहोश---
टीचर - दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है ?
बच्चा - सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी इसे कहते है - " दुर्दशा "
और इतनी आग लगने पर भी आप जिन्दा बच गए तो
ये होगा हमारा दुर्भाग्य
टीचर बेहोश---
चाइना वालों की शक्ल
दो दोस्त बातें कर रहे थे
पहला - यार ये सब चाइना वालों की शक्ल एक जैसी ही क्यों होती है?
दूसरा - अरे भगवान् ने सबको अलग-अलग बनाया
लेकिन---जब चाइना का नम्बर आया
तो थक गए होंगे
इसीलिए बस---
दे दनादन कॉपी पेस्ट मार दिया होगा।
माँ का लाडला बिगड़ गया
पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा
पडोसी - अरे आपका बेटा आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू - क्या करूं ये साला अपनी माँ पर गया है
पड़ोसी बेहोश--