बीईएल करेगा 480 कॉन्ट्रेक्ट इंजीनियरों की भर्ती

बीईएल करेगा 480 कॉन्ट्रेक्ट इंजीनियरों की भर्ती
कॉन्ट्रेक्ट इंजीनियर्स,
कुल पद :
480
योग्यता :
- एआईसीटीई से मान्यता
प्राप्त यूनिवर्सिटी और
संस्थान से संबंधित
विषय में बीई अथवा बीटेक।
- सामान्य/ओबीसी वर्ग
के उम्मीदवारों को
प्रथम श्रेणी में
उत्तीर्ण होना आवश्यक
है।
- एससी/एसटी/दिव्यांग
उम्मीदवारों के लिए
पासिंग मार्क होना
चाहिए।
अनुभवः संबंधित क्षेत्र में
कम से कम एक वर्ष
आयु सीमाः अधिकतम
26 वर्ष।
आयु सीमा में
छूट भारत सरकार
के नियमों के
अनुसार दी जाएगी।
वेतन : 23000 रुपये प्रतिमाह
मिलेगा।
कॉन्ट्रेक्ट की अवधि
: एक वर्ष।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का
चयन लिखित परीक्षा
और इंटरव्यू के
आधार पर किया जाएगा।
नोटिफिकेशन यहां देखें
:
- इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान
की वेबसाइट www.bel-india.in पर
लॉगइन करना होगा।
- होमपेज खुलने पर
कॅरियर्स सेक्शन में
रिक्रूटमेंट-एंडवरटाइजमेंट ऑप्शन को
क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने पर
एक नया वेबपेज
खुल जाएगा। इस
पेज पर Selection of 480 Contract Engineers for a period of 1
year @ 8 centers across India लिंक
के आगे डिटेल्ड
एडवरटाइजमेंट -क्लिक हियर
ऑप्शन पर क्लिक
करें।
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार
करने की अंतिम
तिथि : 23 जून 2018
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
की निर्धारित तिथि
: 08 जुलाई 2018
अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.bel-india.in