‘‘ग्लोबल ऑईकॉन अवार्ड’’ से विभूषित डॉ. संदीप कटारिया

क्राइम रिफॉर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संदीप कटारिया को समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए ‘‘ग्लोबल आईकॉन अवार्ड’’ से नवाजा गया। दिल्ली सीमा से सटे महिपालपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अवार्ड उन्हें फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा द्वारा दिलवाया गया। डॉ. संदीप कटारिया ने सभी फिल्मी हस्तियों का धन्यवाद किया और अपनी सेवा तथा समर्पण भावना पर अडिग रहने का आश्वासन तथा समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य को और अधिक उत्साह से निभाने का वचन दिया।
डॉ. कटारिया ने कहा कि इस प्रकार के पुरस्कार मिलने से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत समाज सेवियों की हौसलाआफजाई भी होती है। परिणीति चोपड़ा ने कहा कि वह हरियाणा प्रदेश के अंबाला से हैं और यहां आकर पुरस्कार वितरित करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं तथा प्रदेश के युवाओं से आशा रखती हैं कि वे अपने व्यस्त समय से समाजसेवा के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें। इस कार्यक्रम में फिल्मी हस्तियां मलायका अरोड़ा, चंकी पांडे, गुलशन कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
डॉ. कटारिया के गुड़गांव आने पर उनके अनेक साथियों ने बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. साहब के साथ बंटी सहरावत, भगत शौकीन, विपिन शौकीन, ललित सहरावत, पी.एल. कटारिया तथा अन्य लोग भी उनका उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे।