Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी में फेसबुक

2018-08-01 0

Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी  लाने की तैयारी में फेसबुक

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने एक ब्लॉकचेन डिवीजन बनाया है जिसके बारे में फेसबुक के अधिकारी डेविड मार्कस ने बताया था। 

फिलहाल इसके बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। फेसबुक क्रिप्टोकरेंसी की रिपोर्ट के बाद कंपनी ने द वर्ज को दिये गये एक बयान में फेसबुक ने कहा है, ‘दूसरी कंपनियों की तरह फेसबुक भी ब्लॉकचेन टेक्नॉलॉजी में संभावनाएं तलाश कर रही हैं। इसके लिए एक छोटी टीम है जो इसे एक्सप्लोर कर रही है। फिलहाल हमारे पास इससे ज्यादा शेयर करने को नहीं है।’

इस मामले में जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक फेसबुक के पास क्वॉइन जैसा कुछ ऑफर करने का प्लान नहीं है। गौरतलब है ब्लॉकचेन की टीम New Plateform and infra के तहत काम करेगी जिसकी जिम्मेदारी कंपनी के चीफ टेक्नॉलॉजी आफिसर माइक शोरोफर को दी गई है। फिलहाल माइक फेसबुक के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्चुअल रियलिटी डिपार्टमेंट संभाल रहे हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक डेविड मार्कस फेसबुक से पहले पेपल का हिस्सा थे जो दुनिया की बड़ी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कंपनियों में से एक है। दिसम्बर 2017 में वे अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस के बोर्ड में भी शामिल हुए थे। 

सवाल यह है कि अगर फेसबुक क्रिप्टोकरेंसी लाती है तो इससे कंपनी और यूजर्स का क्या फायदा होगा और यह काम कैसे करेगा। आने वाले कुछ समय में ये साफ होगा।


ये भी पढ़ें-  क्या कानून के डर से रुकेगी डेटा चोरी



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें