हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए - बत्रा

2019-08-01 0

गुरुग्राम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बत्र आजकल एक अभियान छेड़ रखे हैं। जिसमें सरकारी जगह व खाली कोई भी जगह में अपनी टीम के साथ मिलकर पेड़ लगा रह हैं। इस अभियान को बढ़ाने के लिए कई लोगों से

सम्पर्क रहे हैं, जिसको सभी लोगों ने सराहा है। बत्र के अनुसार जब पेड़ नहीं होंगे तो न ऑक्सीजन मिलेगी न बारिश होगी न ही फसल होगी।

इन सब समस्याओं से सिर्फ पेड़ ही बचा सकते हैं।आज प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोगों में सांस की बीमारी बढ़ रही है।

जब हम स्वस्थ ही नहीं रहेंगे तो राजनीतिका क्या करेंगे। हालांकि बत्र की इच्छा विधायक बनने की है। बातचीत के दौरान बत्र ने कांग्रेस की टिकट का प्रबल दावेदार बताया कि पंजाबी समाज गुरुग्राम का सबसे बड़े नेता में है। अपने प्रतिद्वंद्वी एक पूंजीपति के बेटे को फ्रलॉप हीरो बताया है कि पैसे व प्रचार से वोट नहीं मिलते। वोट के लिए जनता में काम करना पड़ता है।




मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें