डीयू में लैंग्वेज कोर्स के अनेकों विकल्प हैं

डीयू में लैंग्वेज सीखने का बड़ा स्कोप है। यूनिवर्सिटी का जर्मनिक ऐंड रोमांस स्टडीज डिपार्टमेंट चार लैंग्वेज में चार ऑनर्स प्रोग्राम में से एक चुनने का मौका देता है। डिपार्टमेंट की एक अधिाकारी बताती हैं कि अगर स्टूडेंट्स लैंग्वेज के साथ-साथ दूसरे देश के कल्चर और लिटरेचर में दिलचस्पी लेंगे, तो ऑनर्स कोर्स की डिग्री आगे चलकर काफ़ी काम आएगी।
नई भाषा को जानना मजेदार है और दिल्ली यूनिवर्सिटी आपको यह मौका देता है। यहां आपको नई लैंग्वेज सीऽने का ही नहीं बल्कि उसमें करियर बनाने का मौका भी मिलेगा। यूनिवर्सिटी में लैंग्वेज के ऑनर्स प्रोग्राम के अलावा कई कॉलेजों में पार्ट टाइम लैंग्वेज कोर्स भी हैं। सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स को आप किसी भी प्रोग्राम के साथ-साथ किसी भी कॉलेज में कर सकते हैं।
डीयू में लैंग्वेज सीऽने का बड़ा स्कोप है। यूनिवर्सिटी का जर्मनिक
ऐंड रोमांस स्टडीज डिपार्टमेंट चार लैंग्वेज में चार ऑनर्स प्रोग्राम में से एक
चुनने का मौका देता है। डिपार्टमेंट की एक अधिकारी बताती हैं कि अगर स्टूडेंट्स
लैंग्वेज के साथ-साथ दूसरे देश के कल्चर और लिटरेचर में दिलचस्पी लेंगे, तो
ऑनर्स कोर्स की डिग्री आगे चलकर काफी काम आएगी। डीयू में पीजी, एमफिल
और पीएचडी प्रोग्राम भी हैं।
फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, स्पैनिश डिपार्टमेंट में चार लैंग्वेज के चार साल के सीबीसीएस बेस्ड
बीए ऑनर्स डिग्री कोर्स हैं। फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन और
स्पैनिश, इन चारों में से कोई एक लैंग्वेज में स्टूडेंट्स ऑनर्स प्रोग्राम कर
सकते हैं। ये कोर्स आपको लैंग्वेज की रीडिंग और राइटिंग स्किल, ग्रामर,
ट्रांसलेशन
के साथ साथ लैंग्वेज की हिस्ट्री, उस देश के साहित्य और संस्कृति,
सामाजिक
जिंदगी से भी रू-ब-रू कराते हैं। पिछले तीन साल में इन चारों के लिए हर बार 1-3
लाऽ तक ऐप्लिकेशन मिले हैं। अगर स्टूडेंट तीन ही साल पढ़ना चाहता है, तो
वह बैचलर डिग्री और 2 साल में डिप्लोमा लेकर छोड़ सकता है। यह डिपार्टमेंट रोमेनियन और
पुर्तगाली में भी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या अडवांस्ड कोर्स भी चलाता
है। स्टूडेंट्स साइंस, ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स के रेगुलर कोर्स के साथ
स्टूडेंट्स लैंग्वेज में पार्ट टाइम कोर्स भी कर सकते हैं। डिपार्टमेंट के साथ
डीयू के नॉर्थ और साउथ दोनों कैंपस के 18 कॉलेज (डिपार्टमेंट वेबसाइट में
लिस्ट) इन 6 लैंग्वेज में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या अडवांस्ड कोर्स चलाते हैं।
रशियन, पोलिश, हंगेरियन डीयू का स्लवानिक ऐंड फिनो यूगेरियन स्टडीज डिपार्टमेंट
स्टूडेंट्स को रशियन, सरबियन, पोलिश, बुलगेरियन, चेक, हंगेरियन में
डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, अडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स का ऑप्शन देता
है। एक साल का फुल टाइम अडवांस डिप्लोमा रशियन और बुल्गेरियन में हैं। पार्ट टाइम
सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, अडवांस डिप्लोमा कोर्स सभी लैंग्वेज में है।
चाइनीज, जैपनीज, कोरियन डिपार्टमेंट ऑफ ईस्ट एशियन स्टडीज से स्टूडेंट्स जैपनीज,
चाइनीज
के अलावा अब कोरियन में भी पार्ट टाइम और डिप्लोमा, अडवांस डिप्लोमा,
सर्टिफिकेट
कोर्स कर सकते हैं। दौलतराम, रामजस, स्टीफंस,
श्री
अरबिंदो, श्यामलाल कॉलेज, एसजीबीटी ऽालसा, मिरांडा,
वेंकी
समेत में भी यह कोर्स चलाए जाते हैं।
पाली, तिब्बती डिपार्टमेंट ऑफ अफ्रीकन स्टडीज स्वाहिली लैंग्वेज में
सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स करता है। बुद्धिस्ट स्टडीज डिपार्टमेंट पाली और
तिब्बती में डिप्लोमा और एरबिक डिपार्टमेंट मॉडर्न अरैबिक में अडवांस्ड डिप्लोमा
करवाता है।
क्या है क्राइटेरिया? ऑनर्स कोर्स के लिए 12वीं
में कम से कम 45» होने चाहिए। चुनाव मेरिट पर यानी कटऑफ के हिसाब से होगा। बेस्ट फोर
में एक लैंग्वेंज और तीन इलेक्टिव सब्जेक्ट चुनने होंगे। इलेक्टिव में चारों जर्मन,
फ्रेंच,
इटैलियन,
स्पैनिश
शामिल हैं। अगर बेस्ट फोर में एक लैंग्वेज चुनी, तो स्कोर में 2»
का
फायदा होगा मगर 12वीं में लैंग्वेज ना पढ़ने पर 5» कटेंगे। पिछली
साल चारों ऑनर्स कोर्स के लिए पहली कटऑफ 88» रऽी गई थी,
जो
कि पिछले दो सालों के मुकाबले 2» कम थी।
डिप्लोमा, अडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए भी ऐडमिशन 12वीं की मेरिट पर ही होंगे।