शॉर्ट टर्म कोर्स करके खूब पैसा कमा सकते हैं

2019-09-01 0


भारत में ट्रडिशनल जॉब सेक्टर डाउन रहने की वजह से यहां रोजगार की काफी क्राइसिस है। ऐसे में आपने कोई वकेशनल कोर्स नहीं किया है तो मुश्किल और भी बढ़ जाती है। ट्रेडिशनल जॉब सेक्टर में काफी कॉम्पिटीशन है ऐसे में आप कुछ ऐसी जॉब्स भी ट्राई कर सकते हैं, जिन्हें डिजिटल एज की जॉब कहा जा सकता है। इनके लिए आपको कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज करने पड़ेंगे इसके बाद आप 25,000 से 40,000 तक शुरुआती तौर पर कमा सकते हैं।

पीपीसी कोर्स

इन्टरनेट के इस युग में हर कोई अपना बिजनेस ऑनलाइन करना चाहता है, हर किसी की नजर अपने साथी व्यापारी से दो कदम आगे रहने की है ऐसे में तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी में पीपीसी की अहम् भूमिका है। पीपीसी का काम करने वाले का मुख्य काम सर्च इंजन से सेल्स और ट्रैफिक लाना है। इसका शॉर्ट टर्म कोर्स करके आप बढ़िया सैलरी पा सकते हैं।

वेब डिजाइनिंग कोर्स

आजकल हर किसी की पहुंच इंटरनेट तक है ऐसे में हर कोई दूर-दूर तक पहुंचने के लिए वेबसाइट का सहारा ले रहा है। ऐसे में आप वेब डिजाइनिंग का कोर्स करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएट हैं तो वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद फ्रीलांसिंग कोर्स के अलावा आप अपनी कंपनी भी खोल सकते हैं।

एसईओ कोर्स

डिजिटल इकॉनमी के लिए एसईओ का रोल काफी अहम होता है। एसईओ का मतलब है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। आप गूगल पर कोई खबर सर्च करते हैं तो देखा होगा कि कई साइट्स की खबरें ऊपर दिखाई देती हैं। यह इत्तेफाकन नहीं होता बल्कि इसके पीछे एसईओ टीम का हाथ होता है। एसईओ का काम देखने वालों की जिम्मेदारी होती है कि वे जिस वेबसाइट के लिए काम कर रहे हैं गूगल सर्च में उसका नाम टॉप पर आए। इसके लिए आप किसी कंपनी से जुड़ सकते हैं या फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। यह काबिलियत सिखाने के लिए बड़े शहरों में कई कोर्सेज चलाए जा रहे हैं जिनका पता करके आप इसमें महारथ हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है और कंप्यूटर, इंटरनेट का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।

एनिमेशन कोर्स

ऐनिमेशन कोर्स के बारे आप शायद पहले भी सुन चुके होंगे, इस कोर्स की आज के समय में काफी डिमांड है। आपके अंदर क्रिएटिविटी है तो आपके लिए यह बेस्ट कोर्स है। ऐनिमेशन प्रोफेशनल की डिमांड ऐडवर्टाइजिंग, सिनेमा, कार्टून इंडस्ट्री से लेकर कई जगह है। आप 2डी या 3डी एनिमेशन कोर्स कर सकते हैं। 



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें