भारत में जी 20 की बैठक कैसे हो कामयाब

2019-09-01 0


भारत को इस बात को लेकर सचेत रहना होगा कि दुनिया का प्रमुख  बहुपक्षीय आर्थिक मंच कहीं द्विपक्षीय बातचीत का मंच बनकर न रह जाए।

इस बात पर आम सहमति है कि जी 20 वैश्विक आर्थिक सहयोग का प्रमुख बहुपक्षीय मंच है। जी 20 देशों की 17वीं शिखर बैठक सन 2022 में भारत में आयोजित होगी। यह अब तक की सर्वाधिक अधिकार प्राप्त बैठक होगी जिसकी हमारा देश मेजबानी करेगा। इस दौरान तमाम महत्त्व

पूर्ण देशों के नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है। इनमें जी 7 देशों के नेता और ब्रिक्स के नेता शामिल हैं। भारतीय प्रधानमंत्री एक ऐसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति, ब्रिटिश प्रधानमंत्री, जर्मन चांसलर, यूरोपीय संघ के प्रमुख, चीन के राष्ट्रपति, जापान के प्रधानमंत्री, रूस के राष्ट्रपति के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), विश्व बैंक और संयुत्तफ़ राष्ट्र जैसे संस्थानों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि ये नेता एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे जिसे इतिहास में नई दिल्ली घोषणापत्र या ‘नई दिल्ली कार्य याेजना’ के नाम से जाना जा सकता है।

जी 20 शिखर बैठक की सफल मेजबानी के क्या-क्या जरूरी है? सबसे पहले तो इतने सारे प्रभावशाली वैश्विक नेताओं की एक ही स्थान पर मेजबानी, उनका परिवहन और सुरक्षा व्यवस्था अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। माना जा रहा है कि इस शिखर बैठक का आयोजन दिल्ली में

निर्माणाधीन एक नई इमारत में होगा। हालांकि यह जरूरी नहीं कि बैठक का आयोजन दिल्ली में ही किया जाए। शुरुआती कुछ शिखर बैठकों का आयोजन कान (फ्रांस), लॉकस काबॉस (मैक्सिको) और ओसाका में हुई बैठकें प्रायः आरामदेह रिजॉर्ट में आयोजित की गईं। समुचित आयोजन स्थलों के अलावा सुरक्षा, हवाई एवं सड़क परिवहन पर नियंत्रण के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पांच सितारा होटलों के कमरों की भी आवश्यकता होगी।

जी 20 ने बहुत सचेत ढंग से यह निर्णय लिया है कि वह अपना सचिवालय नहीं स्थापित करेगा। ऐसा इस आशंका के कारण किया गया कि कहीं यह संस्थान भी आईएमएफ और विश्व बैंक की तरह अंतर्राष्ट्रीय अफसरशाही का बंधक बनकर न रह जाए। भारत सन 2021 से 2023 तक इस त्रयी का सदस्य रहेगा। बैठक की अध्यक्षता करने वाले देश को यह विशेषाधिकार रहता है कि वह तीन विशेष आमंत्रित देशों में से दो का चयन करे। हालांकि स्पेन जी 20 का हिस्सा नहीं है लेकिन उसने इसकी हर बैठक में शिरकत की है। अफ्रीका से भी एक विशेष आमंत्रित सदस्य रहता है। भारत के पास अवसर है कि वह अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर सार्क देशों में से किसी एक को बैठक में शामिल होने का न्योता दे।

जी 20 की स्थापना सन 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के दौरान वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों के स्तर पर की गई थी। सन 2008 में शेरपा चैनल के साथ इसे बढ़ाकर शिखर वार्ता के स्तर का कर दिया गया। शेरपा वह नेता होता है जो आयोजन के घोषणापत्र पर बनी सहमति की जवाबदेही लेता है। शुरुआती तीन शिखर बैठकें वाशिंगटन डीसी, लंदन और पिट्सबर्ग में आयोजित की गईं। ये तीनों बैठकें तात्कालिक वैश्विक वित्तीय संकट से निपटने का जरिया थीं। पिट्सबर्ग में विजय की घोषणा के साथ जी 20 ने अपना ध्यान ढांचागत और संकट से परे अन्य मुद्दों पर देना शुरू किया। इसमें वित्तीय नियमन सुधार, वैश्विक असंतुलन दूर करना और वृद्धि शामिल थे। भारत कनाडा के साथ जी 20 के शीर्ष कार्य समूह का सह-अध्यक्ष है। मजबूत, स्थायी, संतुलित और समान वृद्धि इसका लक्ष्य है। बाद में इसमें विकास, पर्यावरण, व्यापार, कृषि आदि विभागों के मंत्री भी शामिल किए गए। थिंक टैंक 20, वीमन 20 और यूथ 20 के रूप में इसके गैर सरकारी अंग भी हैं।

एक ऐसी शिखर बैठक जिसके सहमति दस्तावेज पर दुनिया के तमाम शीर्ष राजनेता हस्ताक्षर करते हों, उसे तैयार होने में एक वर्ष से अधिक का वत्तफ़ लगता है। सन 2020 में शिखर बैठक की अध्यक्षता करने वाले देश सऊदी अरब में सन 2018 में ही सचिवालय स्थापित कर लिया गया था। चूंकि देश में नई सरकार आ चुकी है, इसलिए हमारे यहां भी इस दिशा में काम शुरू कर देना चाहिए। अध्यक्षता वाले देश के लिए वर्ष भर के लिए तीन चार चार प्राथमिकताएं तय करना और जी 20 पर अपनी छाप छोडने के लिए नए काम शुरू करने की रस्म है। भारत को यह देखना होगा कि वह किन बातों को प्राथमिकता पर रखना चाहता है और वह किन मंत्रलयों की मेजबानी करना चाहता है। इन बातों में जहां भारत के घरेलू हित झलकने चाहिए, वहीं एक सफल शिखर बैठक में बड़े मुल्कों मसलन अमेरिका और जर्मनी तथा चीन आदि को भी प्रक्रिया से जोडना चाहिए।

इस प्रक्रिया का नेतृत्व करने वाले भारतीय शेरपा का कद ऐसा हो कि उसे वैश्विक नेतृत्व समूह में मान मिले। इसके अलावा उसे प्रधानमंत्री का भरोसा और करीबी हासिल हो। ऐसी उच्चस्तरीय शिखर बैठक के लिए प्रायः ऐसे व्यत्तिफ़ को शेरपा चुनना चाहिए जो प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ा हो। हालांकि वह विदेश मंत्रलय से भी हो सकता है। समुचित अनुभव वाले सेवारत या सेवानिवृत्त अफसरशाह को यह दायित्व सौंपा जा सकता है, हालांकि ऐसा अनिवार्य नहीं है। विदेश मंत्रलय और आर्थिक मामलों के मंत्रलय की एक मजबूत और समर्पित टीम का होना जरूरी है। 

जोखिम इस बात का है कि अगर जी 20 के प्रमुख देशों ने मजबूती नहीं दिखाई तो बैठक पर ऐसी बातें हावी हो सकती है जिनका आधिकारिक एजेंडे से कोई लेना-देना नहीं है। खासतौर पर तब जबकि इसकी मेजबानी एक गैर जी 7 देश कर रहा है। सीरिया संकट ने सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित बैठक को प्रभावित किया था। ब्रेक्सिटखशोगी मामले और द्विपक्षीय व्यापार से जुड़े मुद्दों ने ब्यूनस आयरस की बैठक को प्रभावित किया था। हाल ही में ओसाका में संपन्न बैठक पर अमेरिका-चीन की व्यापारिक लड़ाई की छाया पडना लाजिमी था।

जी 20 देशों की बैठक में दुनिया भर के शीर्ष नेता एकत्रित होते हैं। दुनिया के इस शीर्ष बहुपक्षीय आर्थिक मंच पर इसका खतरा कभी इतना नहीं रहा जितना कि अभी महसूस किया जा रहा है। जी 20 देशों की शिखर बैठक का असल परीक्षण इस बात से होगा कि इसे नई दिल्ली घोषणा पत्र/कार्य योजना के लिए जाना जाता है या महाशत्तिफ़यों के बीच उच्च स्तरीय द्विपक्षीय चर्चाओं के

लिए। 



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें