हँसना मना है

मैंने सूर्य देव से पूछाः प्रभु अभी तो अप्रैल है-----! अभी से 44-45
डिग्री-----!ः-ः
सूर्य देव ने कहाः पगले-----! अभी तो पार्टी शुरू हुई है-----!
लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए-----
लड़की वालेः कितना कमा लेते हो-----
लड़काः इस महीने दो करोड़ कमाया-----
लड़की वालेः फिर क्या हुआ-----
लड़काः बस, फिर मोबाइल में ‘तीन पत्ती’ हैंग हो गया और सारी कमाई चली गयी-----
खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पूछा-ये सब्जी जो तुमने बनाई है
इसका क्या नाम है ?
पत्नीः क्यों पूछ रहे हो ?
पतिः मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगेय् क्या खाकर
मरे थे?य्
जज - घर में मालिक होते हुए तुमने चोरी कैसे की?
चोर ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया - साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है,
सैलरी
भी अच्छी है,
फिर आप ये सब सीखकर क्या करोगे?
पप्पू नौकरी के लिए साक्षात्कार देने गया---
साक्षात्कार लेने वाला - आप कितना बड़ा खतरा उठा सकते हैं-----
पप्पू - सर, भगवान से अगले जन्म में भी यही पत्नी
मांगी है, जो अभी है।
फिर क्या, जवाब के बाद पप्पू को तुरंत नौकरी मिल गई---
एक समय ऐसा भी था जब कृष्ण बाँसुरी बजाते थे और गोपियाँ भागी चली आती
थीं।
और आज
यह भी समय आ गया कि कचरा गाड़ी वाला धुन बजाता है और मुहल्ले की सारी
औरतें भागी चली आती हैं।
कलियुग है, कुछ भी हो सकता है।
दादीः अरे बिटिया, तू खाना बनाना सीख ले, थोड़ा
बहुत लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए।
नातिनः- लेकिन क्यों, दादी?? - - - - - - - - -
दादीः- अरे, कभी पति घर पर नहीं हुआ तो, भूखे पेट सोएगी क्या?
दो जिगरी दोस्त ‘दारू’ पीने के बाद ‘सिगरेट’ फूंकने की प्रक्रिया
समाप्त कर चुके थे।
रजनीगंधा की पुड़िया फाड़ते हुए और उसमें तुलसी रगड़ते हुए बहुत ही
धीर-गंभीर---
मैगी मत खाया कर बे -----!
मैदा होता है बहुत नुकसान करती है शरीर में---
आधी रात को बाहर ‘शोर सुनकर’ पति की आंख खुल गई
बाहर निकलकर लोगों से पूछा तो लोगों ने कहाः- ‘सचेत रहिये, पानी
में जहर है-- पानी मत पिजियेगा’
सुनकर पति वापिस घर के अंदर आया तो पत्नी ने पूछाः क्या हुआ है?
पतिः- कुछ नहीं-- बेकार लोग हैं,
‘तू " पानी पीकर " सो जा !
एक व्यत्तिफ़ ने ट्रेन में पास बैठे यात्री से पूछा-
फ्क्या मैं आपके पास पड़ी बोरी पर बैठ जाऊं?य्
यात्री- फ्नहीं खरबूजे फट जायेंगे---य्
व्यत्तिफ़- फ्अच्छा तो इसमें खरबूजे हैं?य्
यात्री- नहीं, इसमें कील हैं- खरबूजे तो आप
के फटेेंगे-----
पत्नी - तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब
बंद करो।
पति - और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके
आती हो उसका क्या?
पत्नी - वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए---
पति - पगली तो मैं भी तो इसलिए पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे!!!
शादी में दुल्हन का ब्वॉयफ्रेंड भी आया था---
दुल्हन का बाप - आप कौन हैं?
ब्वॉयफ्रेंड - जी मैं सेमीफाइनल में बाहर हो गया था, फाइनल
देखने आया हूं!!!
एक पत्नी अपनी सास से---
देखो सासू मां,
बच्चे पालने में आपका तजुर्बा बेशक अच्छा होगा,
लेकिन रिजल्ट नहीं।
आपके पाले हुए बच्चे के साथ मैं रह रही हूं
और कसम से बहुत सुधार की जरूरत है!!!
दो दोस्त नशे में गाड़ी चला रहे थे---
एक चिल्लाया- अबे कमीने दीवार है आगे---
आगे दीवार है---
तभी गाड़ी दीवार में घुस गई---
अगले दिन दोनों अस्पताल में---
पहला दोस्त - कमीने मैं चिल्ला के कह रहा था आगे दीवार है, तूने
सुना क्यों नहीं?
दूसरा दोस्त - अबे बेवड़े, गाड़ी तू ही चला रहा था, मैं
नहीं!!!
पप्पू - दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?
गप्पू - घरवाली
पप्पू - कैसे?
गप्पू - हफ्रते में तीन-चार बार तो मनाना ही पड़ता है!!!
डॉक्टर पप्पू से - तुम्हें तो बहुत कमजोरी है---
फल खाया करो, छिलके सहित---
पप्पू - ठीक है डॉक्टर साहब-----
एक दो घंटे बाद ही पप्पू रोता-रोता वापस आया----
डॉक्टर - क्या हुआ भाई, क्यों रो रहे हो???
पप्पू - पेट में दर्द है बहुत तेज----
डॉक्टर - क्या खाया था???
पप्पू - जी नारियल खाया था, छिलके सहित---!!
पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं,
संताः - कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं
पुलिस: हम पुलिस हैं,
दरवाजा खोलो
संता - क्यूं खोलू
पुलिस - कुछ बात करनी है,
संता: तुम लोग कितने हो---?
पुलिसः - हम 3 हैं---!!
संताः - तो आपस में बात कर लो,
मेरे पास टाइम नहीं है।