बीटीसी / डीएलएड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

2019-10-01 0

एक प्राइमरी स्कूल के बच्चे को पढ़ाना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए सरकार ने प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए बहुत कोर्स बनाये हैं जिनको करने के बाद आप एक प्राइमरी टीचर बन सकते हैं।

जो उम्मीदवार टीचर बनना चाहते हैं उनको बता दें कि वे टीचर बनने के लिए डीएलएड कर सकते हैं। जी हां, डीएलएड करने के बाद आप टीचर बन सकते हैं। सबसे पहले तो आपको ये जानना सबसे जरूरी है कि ये डीएलएड है क्या? तो बता दें कि डीएलएड का पूरा नाम है डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन। अगर आप डीएलएड करने की सोच रहें हैं तो आपको डीएलएड की पूरी जानकारी होनी चाहिए। और आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा कि डीएलएड का स्कोप क्या है या डीएलएड परीक्षा पास करने बाद आप टीचर कैसे बनते हैं। आप ये भी सोचते हैं कि डीएलएड करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी। तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको डीएलएड से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। जैसे कि आप डीएलएड कैसे करें, डीएलएड करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिेए आदि।

डीएलएड कोर्स क्या है ?

आप सभी जानते हैं कि टीचर का काम कितनी जिम्मेदारी का होता है क्योंकि उनको एक बच्चे को पढ़ाना होता है, एक बच्चे को शिक्षा देनी होती है, और एक प्राइमरी स्कूल के बच्चे को पढ़ाना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए सरकार ने प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए बहुत कोर्स बनाये हैं जिनको करने के बाद आप एक प्राइमरी टीचर बन सकते हैं। इन्ही कोर्सों में से एक कोर्स डीएलएड है। जब आप डीएलएड करेंगे तब उसमें आपको बच्चाें को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। आपको सिऽाया जाएगा कि बच्चाें को कैसे पढ़ाना है?, बच्चों को पढ़ाने का लेटेस्ट मेथड क्या होता है? आपको बता दें कि डीएलएड 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है। डीएलएड करने के बाद आप एक अध्यापक बन सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी में पहले डीएलएड को बीटीसी कहते थे। अब 2017 से बीटीसी को डीएलएड कहा जाने लगा है। डीएलएड यूपी में प्रति वर्ष बहुत अधिक संख्या में उम्मीदवार डीएलएड परीक्षा देते हैं।

डीएलएड का फुल फॉर्म है डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन। आपको ये भी बता दें कि डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन करने के बाद आपको टेट या सीटेट भी पास करना होगा आप तभी सरकारी अध्यापक बन सकते हैं।

डीएलएड / बीटीसी के लिए योग्यता

जो उम्मीदवार डीएलएड करना चाहते हैं उनको बता दें कि डीएलएड करने के लिए आपकी

शैक्षिक योग्यताः डीएलएड एक 2 साल का फुल-टाइम डिप्लोमा कोर्स है जो 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में सफलतापूर्वक (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीटेक) पूरा किया है। कला, विज्ञान और वाणिज्य के छात्र भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

आयु सीमाः आपको बता दें कि पुरुष और महिला दोनों के लिए है आयु सीमा एक ही है।

न्यूनतम आयुः - 18 वर्ष

अधिकतम आयुः - 35 वर्ष

बीटीसी प्रवेश प्रक्रिया

जो उम्मीदवार डीएलएड करना चाहते हैं उनको बता दें कि डीएलएड में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर और कट ऑफ मार्क्स पर होती है। यानी कि आपके 10 वीं, 12 वीं और स्नातक के प्रतिशत के आधार पर आपको डी-एल-एड- करने के लिए कॉलेज मिलेगा। आपकी काउंसलिंग होगी और उसके बाद बाद आपको कॉलेज मिलेगा। और 2 वर्ष तक आपकी पढाई चलेगी।

डीएलएड कोर्स फीस

डीएलएड करने के लिए आपको ज्यादा फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। अगर आप डीएलएड किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो आपको डीएलएड कोर्स फीस न्यूनतम 10 हजार रूपये देनी होगी और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको डीएलएड कोर्स फीस न्यूनतम 41 हजार रूपये के करीब भरनी पड़ सकती है। अलग-अलग कॉलेज के लिए डीएलएड कोर्स फीस अलग-अलग भी हो सकती है।

काउंसिलिंग

योग्य उम्मीदवारों को बीटीसी परामर्श के लिए बुलाया जाएगा। बोर्ड काउंसिलिंग का संचालन करेगा और चयन करने वाले उम्मीदवारों को परामर्श पत्र आवंटन पत्रें का प्रिंट आउट प्राप्त करने में सक्षम होगा। उम्मीदवारों को कॉलेज में आवंटन पत्र और अन्य निर्धारित दस्तावेजों के उत्पादन के बाद ही अपनी पसंद के कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा।

डी-एल-एड- कोर्स सिलेबस

डीएलएड में इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गयी सारिणी से डीएलएड पाठड्ढक्रम प्राप्त कर सकते हैं जो कि लगभग सभी कॉलेज में एक सा ही होता है। जो पाठड्ढक्रम बीटीसी कोर्स में निर्धारित था वही डीएलएड के लिए भी है, पाठड्ढक्रम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें