घर पर करें फैशियल और पाएं कुदरती निखार

2018-08-01 0

घर पर करें फैशियल और पाएं कुदरती निखार

खूबसूरत-दमकता चेहरा किसे नहीं भाता। और हम सभी खूबसूरती पाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं। कभी बाजारू तो कभी घरेलू। पार्लर का ऑप्शन कई बार आपकी जेब पर भारी पड़ जाता है क्योंकि पार्लर में जाने के लिए मोटी रकम जो देनी पड़ती है। आपके चेहरे पर ग्लो लाने के लिए बाजार में कई सारे क्रीम मौजूद हैं और वह असरदार भी होते हैं, पर उतनी जल्दी फ ायदा नहीं दे पाते जितना कि पार्लर में किया जाने वाला एक सेशन। यदि आपसे कहा जाए आप अपने चेहरे पर पार्लर वाला इफे क्ट ला सकती हैं वो भी खुद अपना हाथों से तो यकीनन आप एक्साइटेड होंगी यह जानने के लिए की कैसे किया जा सकता है, घर पे फेशियल बिना ब्यूटिशियन का कोर्स किये। जी हाँ दोस्तों आज हम बात करेंगे घर पर फेशियल करने के तरीके की जो तुरंत असर करता है। यह जानने से पहले की घर पर फेसियल कैसे किया जा सकता है, हम आपको बता दें कि अगर आप अपने चेहरे की त्वचा को चिकनी, चमकीली, और स्वच्छ बनाना चाहती हैं तो आपको अपने खान-पान पर बेहद ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बाहरी सुंदरता तो फेसियल से किया जा सकता है पर असली सुंदरता अंदर से होती है। है कि नही दोस्तो, तो चलिए इसी बात पे आपको बताते हैं कि घर बैठे फेशियल करने का सही तरीका-

बालों को हटाएं चेहरे से

इसके लिए हेडबैंड, या बॉबी पिनों का प्रयोग करें ताकि आपके बाल और लटें अच्छी तरह से पीछे हो जाएँ और आपका चेहरा अच्छी तरह दिखे। जाहिर है कि आप ये नहीं चाहेंगी कि फेशियल करते समय आपके बालों के कारण कोई डिस्टर्बेंस हो और इससे बाल का तेसरे भी खराब हो सकता है।

अगर आप कुछ नया करने की इच्छा रखती हों तो अपना चेहरा धोने के लिए आयल क्लींजिंग मेथड का प्रयोग करें। बादाम, जोजोबा, या ओलिव आयल को अपने चेहरे पर लगायें और फि र इसे गुनगुने पानी से गीले किये कपड़े से पोंछ के साफ़ कर दें। यह मेकअप हटाने का सबसे अच्छा तरीका है और इससे त्वचा पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।

मेकअप हटाने और चेहरे को धोने के लिए अपने किसी पसंदीदा क्लीनजर का प्रयोग करें। एकदम ठन्डे या काफ ी गर्म पानी का प्रयोग करने की बजाय गुनगुने पानी का प्रयोग करें क्योंकि चेहरे की नाजुक त्वचा के लिए गुनगुने पानी का तापमान ही सबसे सही होता है।

आपने चेहरे पर से मेकअप हटाने के बाद और चेहरे को साफ  करने के बाद यह जानना जरूरी है कि चेहरे पर मृत कोशिकाएं जमा हो जाती हैं और इनके कारण चेहरा मुर्झाया सा दिखने लगता है। त्वचा को चमकीला बनाने के लिए इसे एक्स्फोलीएट करना किसी भी फेशियल रूटीन का बहुत महत्वपूर्ण अंश है। त्वचा को रगड़कर मृत कोशिकाओं को सौम्य तरीके से हटाने के लिए अपने पसंदीदा फेशियल स्क्रब का प्रयोग करें। 

ये भी पढ़े :दाने-मुहांसे और उनके निशान...



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें