सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ‘‘दादा साहेब फ़ाल्के’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

2019-10-01 0

अभिनेता अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा। ये भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है।

बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को 2018 का दादा साहब फाल्के अवार्ड दिया जाएगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट के जरिए  साझा की।  ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है।

अमिताभ बच्चन उन चंद अभिनेताओं में से एक हैं जिनकी दमदार एक्टिंग ने उनके आलोचकों को भी चौंकाया।  उनके उत्साह और काम करने के लगन ने आज उन्हें ऐसे मुकाम पर पहुंचाया है जिसे पाने का मुकाम हर कोई संजोता है। अमिताभ बच्चन कई दर्शकों से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं। वे फिल्मों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

जानिए क्या है दादा साहब फाल्के पुरस्कार

 

दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, जो किसी व्यत्तिफ़ विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। उस वर्ष राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए आयोजित 17वें समारोह में पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया।

प्रशंसकों के बीच ‘सदी के महानायक’ के तौर पर मशहूर अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में 50 साल पूरे कर चुके हैं। उन्हें ये पुरस्कार दिए जाने की जानकारी सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है।

जावड़ेकर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘लीजेंड अमिताभ बच्चन, जिन्होंने दो पीढ़ियों का मनोरंजन किया और उन्हें प्रेरित किया, को एकमत से दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खुश है। उन्हें मेरी हार्दिक बधाई।’

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन ‘मेगा स्टार’ और ‘बिग बी’ के नाम से भी मशहूर हैं। उनकी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ थी। ये फिल्म साल 1969 में रिलीज हुई थी।

साल 1973 में रिलीज हुई प्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म ‘जंजीर’ से अमिताभ बच्चन ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की दस्तक दी और करीब दो दशक तक हिंदी फिल्मों के सबसे सफल नायक बने रहे। इसी दौर में उन्हें ‘सुपरस्टार’ और ‘महानायक’ जैसी उपाधि दी गईं।

कामयाबी के इस दौर में अमिताभ बच्चन ने प्रकाश मेहरा के अलावा मनमोहन देसाई, यश चोपड़ा और ऋषिकेश मुखर्जी के साथ कई फिल्में की।

करियर के दूसरे दौर में उन्होंने नए निर्देशकों के साथ काम किया। इस दौरान उन्होंने ‘ब्लैक’ और ‘पा’ जैसे प्रयोगधर्मी फिल्में की। अमिताभ बच्चन ने टीवी पर कामयाबी का नया इतिहास रचा। वो साल 2000 से गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन को चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं। साल 2015 में उन्हें पद्ध  विभूषण से सम्मानित किया गया था।

76 साल के अमिताभ बच्चन फिल्म और टीवी पर लगातार सक्रिय बने हुए हैं। 



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें