जरा हँस के दिखाओ---

रमन जैसे ही आज नई शर्ट पहनकर ऑफिस आया
बॉस ने पूछा- वाह! नई शर्ट---, तुमने खरीदी है
क्या ?
रमन- मैं, नहीं सर---। मेरे भैया ने गिफ्रट में दी है।
बॉस ने कहा- ओह अच्छा---।
मुझे लगा कहीं सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा मैं---।
एक बच्चा एक किताब पढ़ रहा था, जिसका टाइटल था,
‘बच्चों
का सही पालन पोषण’
बच्चे की मांः बेटा तुम यह किताब क्यों इतना ध्यान देकर पढ़ रहे हो?
बच्चाः मैं यह देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ढंग से हो रहा है
या नहीं।
पति (पत्नी से) - मेरे कमर में बहुत दर्द है---, जरा
गुप्ता जी के घर से आयोडेक्स ले आओ।
पत्नी - वो नहीं देंगे। वो बहुत कंजूस हैं।
पति - हां, है
तो खानदानी कंजूस साले-----, करमजले-----, मर जाएंगे यू
ही---!
ऐसा करो तुम अलमारी से अपनी ही निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा
ही है---।
एक मक्खी की शादी एक मच्छर से हो गई---
अगले दिन मक्खी का रो-रोकर बुरा हाल था।
सहेली ने पूछा- आखिर हुआ क्या?? कुछ बताओ तो
सही---
मक्खी बोली: क्या बताऊं, मुझसे कैसा पाप हो गया---।
कल रात को गुडनाइट चला दी मैंने, तेरे जीजाजी का देहांत हो गया---।
पत्नी (पलटू से) - पिछले चार घंटे से हाथ में शादी का सर्टिफिकेट
लेकर क्यों बैठे हो, क्या ढूंढ रहो हो उसमें?
पलटू (पत्नी से) - मैं तो बस, एक्सपायरी डेट
चेक कर रहा था।
टिंकू पत्नी के साथ अपने ऑफिस गया - वहां उसने देखा कि बॉस की पत्नी
बॉस की गोद में बैठी है---
टिंकू बोला
- चल लाजो---! ऐसे ऑफिस में काम नहीं करते जहां बैठने के लिए कुर्सी भी
न हो---
एक बार छगन चौकीदार, वकील के पास गए और बोले - वकील साहब---
मेरी वसीयत लिख दो, मैं मरने के बाद अपना सब-कुछ यतीमखाने को दान करना चाहता हूं।
वकील साहब - क्या-क्या है तुम्हारे पास?
छगन चौकीदार- बस-- एक बेटा और एक बेटी।
डब्बू- पापा, मुझे डीजे खरीदकर दीजिए न----
पापा- नहीं दूंगा, तू लोगों को तंग करेगा।
डब्बू- नहीं, मैं किसी को तंग नहीं करूंगा, जब
सब सो जाएंगे तब मैं बजाऊंगा।
जरूरत से ज्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि---
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो--??
लेने के देने पड़ जाएंगे---
चंपू (प्रेमिका से) - शादी के बाद तुम अलग घर की मांग तो नहीं करोगी।
प्रेमिका - नहीं, मैं ऐसी लड़की नहीं हूं। तुम शादी के
बाद अपनी मां को अलग घर दिला देना---
वकील- मी लॉर्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के
मुताबिक मेरे मुवक्किल को बाइज्जत बरी किया जाए।
जज- किताब पेश की जाए।
किताब पेश की गई। जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 2000 के
5 नोट थे।
जज ने मुस्कुराते हुए कहा- बहुत खूब---,
इस तरह के 2 सबूत और पेश किए जाएं।
पति पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ। पति दुखी होकर एक सत्संग में चला गया।
वापस आया तो पत्नी ने पूछा - कहां गए थे।
पति बोला - प्रवचन सुनने।
पत्नी बोली - कुछ असर पड़ा या नहीं।
पति कुछ नहीं बोला और अपनी पत्नी को गोद में उठा लिया।
पत्नी शरमाते हुए बोली - क्या प्रवचन में रोमांस करने के लिए कहा है?
पति (लंबी सांस छोड़ते हुए) - नहीं, महात्मा जी का
कहना है कि अपने दुःख खुद उठाओ---
लड़कीः मैं बहुत अकेली फील कर रही हूं, कोई ध्यान नहीं
देता क्या करूं?
डॉक्टरः फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर चेंज करो एक लंच के बाद, एक
डिनर के बाद --और हां फोटोशॉप करना जरूरी है---
पम्मी अपनी सहेली रीना सेः तुम्हारे पति हमेशा समय पर घर कैसे
पंहुचते हैं?
रीना: मैंने एक नियम बना रखा है, ठीक 9
बजे रोमांस शुरू हो जाएगा चाहे तुम घर पंहुचो या नहीं--