खादी का वार्षिक कारोबार रु-10 हजार करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य

2019-11-01 0

मोदी सरकार की तरफ से खादी के कपड़ा-परिधान को देश के साथ ही अब विश्व भर में सर्वाधिक लोकप्रिय बनाने की तैयारी को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिसको लेकर खादी के कपड़ा-परिधान की लुक बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से अब युवा उभरते फैशन डिजाइनों की मदद लेगी। जिसको लेकर पिछले दिनों केद्रीय सूक्ष्म, लघु व मझौले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने मशहूर फैशन डिजाइनर रितु बेरी, रोहित बहल और खादी कपड़ा-परिधान के उद्योग व्यापार से संबंधित के कई लोकप्रिय चेहरों के साथ अहम बैठक की थे। ऐसे में अब खादी के कपड़ा-परिधान की डिजाइन को लेकर आगे की कार्ययोजना पर कार्य करने की रफ्रतार बढने की उम्मीद बढ गई है।

दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से खादी के कपड़ा-परिधान के उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने को लेकर अगले तीन महीने के अंदर नीति लेकर आएगी। जिसको लेकर अब तक सिर्फ कुर्ता-पायजामा या बुजुर्गाे के पहनावे तक सीमित खादी के कपड़ा-परिधान को अब वैश्विक ब्रांड बनाने को लेकर बनाई जा रही नीति का रोडमैप तैयार किया जाएगा। जिसमें यह समावेश किया जाएगा कि कैसे खादी कपड़ा-परिधान के उद्योग व्यापार के वार्षिक टर्नओवर को अधिकाधिक बढाया जा सकेगा। जिससे कि खादी कपड़ा-परिधान के उद्योग-व्यापार में रोजगार के नए अवसर मौजूद हो सकेगा। जिसको लेकर केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस समय खादी उद्योग व्यापार का वार्षिक टर्नओवर 2600 करोड़ रुपए है जिसे अगले पांच वर्ष में बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपए पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से खादी कपड़ा-परिधान को डिजाइन लुक देने को लेकर इसे प्रत्येक उम्र वर्ग के लोगों के लिए बनाना चाहती है। वहीं खादी कपड़ा-परिधान को शॉपिंग माल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, वैश्विक ब्रांड्स के साथ करार करेगी। जिससे खादी कपड़ा-परिधान की देश व विदेश में अधिकाधिक मार्केटिंग करना चाहती है। जिससे खादी कपड़ा-परिधान की धमक वैश्विक स्तर पर चरम पर परचम लहराएगी।

जिससे खादी कपड़ा परिधान क्षेत्र में भारी तादाद में विदेशी मुद्रा आने की उम्मीद है। जिसको लेकर केद्र सरकार की तरफ से सभी कार्ययोजना तैयार की जा रही है और चालू कैलेण्डर वर्ष के अंत तक इसे मूर्त रुप दिया जाएगा। जिससे खादी कपड़ा परिधान के उद्योग व्यापार के क्षेत्र में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। जिससे स्वभाविक है कि खादी कपड़ा-परिधान क्षेत्र के दिन बहुरेगें और इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। जिससे देश में खादी कपड़ा परिधान क्षेत्र के सहारे आर्थिक हाल दुरुस्त होंगे और देश व विदेश में खादी का डंका बजेगा।

इसी बीच महात्मा गांधी की 150वीं जयंती यानि 2 अक्टूबर 2019 को प्रस्तावित है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 3229 नेता देश के तीन लाख गांवों में खादी परिधान पहनकर गांधी संकल्प मार्च निकलेंगे। जिसमें इन नेताओं द्वारा मुख्य रुप से खादी बैग, एथनिक खादी जैकेट आदि को अपने पहनावे के रुप में इस मार्च में सम्मिलित करेंगे। जिससे देश के गांव व छोटे कस्बों स्तर पर खादी के पहनावे को नए सिरे से बढ़ावा मिलने की उम्मीद बढे़गी।



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें