एमबीए के लिए कैसी योजना बनाएं?

2019-12-01 0


विदेश में जाकर मैनेजमेंट पढ़ने का सपना देश रहे हैं, तो जरूरी है कि आप एडमिशन लेने से पहले पूरी रिसर्च कर लें

विदेश में जाकर मैनेजमेंट पढ़ने का सपना देख रहे हैं, तो जरूरी है कि आप एडमिशन लेने से पहले पूरी रिसर्च कर लें। यही एक कदम आपके प्रोफेशन की दशा और दिशा तैयार करेगा। जनवरी में शुरू होने वाले एडमिशन प्रोसेस के लिए साल भर पहले से तैयारी करना शुरू कर दें। अपनी एडमिशन रिसर्च के हिस्सों को महीनों में बांट लें और तय समय में उसे पूरा कर लें ताकि लास्ट मिनट में आपको दौड़-धूप न करनी पड़े। एमबीए की रिसर्च से लेकर एडमिशन तक की प्रोसेस को हम आपकी सुविधा के लिए कैलेंडर के रूप में दे रहे हैंः

फरवरी: विदेश में जाकर एमबीए करने के लिए पहली सीढ़ी जल्दी शुरू करें

-प्लान योर करियर

-अपने करियर पर फोकस करें और फ्रयूचर गोल्स का ध्यान रखें

-तय किए गए करियर फील्ड में जॉब सर्च करें

-एमबीए क्यों?

-यह सोचें कि आप एमबीए क्यों करना चाहते हैं

-इस बारे में सोचें कि एमबीए आपकी पर्सनैलिटी को कितना सूट करेगा। इस पर भी गौर करें कि यह आपको फाइनेंशली कितनी संतुष्टि देगा

मार्च-अप्रैल: सोच को साकार कर प्रोफाइल बनाएं

-रिसर्च गोल -ऐसे प्रोफेशनल्स से बात करें जो इस जॉब में हैं

-एक बार फिर सोचें, अपने गोल को लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों मामलों पर गौर करें।

-अपने प्रोफेशनल करियर पर ध्यान दें

-अपने गोल से जुड़े प्रोजक्ट पर काम करें

-फील्ड वर्क का एक्सपीरियंस लें, इंटरनैशनल लेवल पर काम करें

-अपने प्रमोशन पर भी ध्यान दें

-अपनी अकैडमिक तैयारी का जायजा लेते रहें

-जीमैट प्लान करें, 2-3 महीने का समय दें

-टॉफेल एग्जाम दें

-एक्सट्रा करिकुलर पर ध्यान जरूर दें

-अपनी हॉबी और इंटरेस्ट एंजॉय करने पर काम करें। उदाहरणः आप एक ऑनलाइन छोटा बिजनेस चला सकते हैं, चैरिटी के लिए कुछ काम कर सकते हैं।

-सोशल वर्क हालांकि जरूरी नहीं है लेकिन यह आपके बायोडाटा में नयापन लाता है

मई-जुलाई: अब स्कूल की रिसर्च शुरू करे दें

- 5-6 कॉलेज चुन लें, इन्हें अपनी पसंद के मुताबिक ऐसे बांट सकते हैंः 2 ड्रीम कॉलेज, 2 फिट कॉलेज और 2 सेफ्रटी स्कूल कॉलेज चुनते समय इन बातों पर ध्यान देंः कॉलेज का अकैडमिक स्टेटस कैसा है, कल्चर के हिसाब से यह आपको सूट करता है या नहीं, फीस कितनी है, एजुकेशन लोन मिल सकता है, प्लेसमेंट की क्या कंडीशन है और लोकेशन पर भी जरूर गौर करें।

-स्कूल खोजें, कोर्स चुनें, पुराने लोगों से एक्सपीरियंस लें, फिर सोचें कि आप इंटरस्टेड हैं या नहीं

-स्टूडेंट एम्बेस्डर, और क्लब लीडर्स से मिलकर प्रॉब्लम सॉल्व करें

-अपने कोर्स के बारे में प्रोफेसरों से मुलाकात कर सकते हैं

-अलुमनी स्टूडेंट्स से मिलकर कॉलेज और कोर्स के बारे में जानें

-अगर आपके पास टाइम और पैसा है तो आप एक बार अपने पसंदीदा स्कूल तक घूम आएं

-एडमिशन कैलेंडर तैयार करें

-जी-मैट दीजिए और अपने स्कोर चुने हुए स्कूल को भेजिए

अगस्त-सितंबर

- अपनी पसंद के मुताबिक कॉलेजों को लिस्ट आउट करें

- स्कूल में आवेदन के लिए राइट-अप तैयार करें

- थीम और एक्सपीरियंस को पहचान उसे हाईलाइट करें

- बढ़िया प्रोफेशनल रेज्यूमे तैयार कीजिए

- अपने जानने वालों को अपने गोल के बारे में बताएं, और उनसे जरूरी सुझाव मांगें

- इसके लिए आप किसी प्रेफेशनल करियर काउंसलर की सलाह भी ले सकते हैं

- अपनी सभी एप्लीकेशनों पर फिर गौर करें

अक्टूबर-नवंबर

- 5-6 बढ़िया एप्लीकेशन को आर 1 में भेजें - इंटरव्यू के लिए तैयारी शुरू करें

- डिसिजन के लिए डेडलाइन तय करें, उसके बाद आर 2 पर प्लान करें

- नए साल में एडमिशन लें



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें