हँसते रहो- - -

पढ़ाई और जिम हमेशा ‘कल’ से शुरू होते हैं---
और---
सिगरेट और शराब भी ‘कल से ही’ छोड़ी जाती है।
और इतना तो पता ही होगा कि ‘कल’ तो कभी आता नहीं है---!!!
एक दुखियारा पति बीवी की डांट सुनकर बाहर निकला
और एक कुत्ते के पास जाकर बैठ गया---
फिर कुत्ते से बोला - तुझमें और मुझमें
सिर्फ दो पैरों का ही फर्क है,
बाकी हालात एक जैसे ही हैं---!!!
परम सत्य ज्ञान---
कहते हैं कि पति परिवार को हेड होता है---
लेकिन लोग भूल जाते हैं कि पत्नी परिवार की गर्दन होती है---
और गर्दन जिधर मुड़ेगी,
हेड को तो उधर ही मुड़ना है---!!!
पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना,
बैटरी
फट जाएगी।
पत्नी - आप चिंता ना करें,
मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी---!!!
पप्पू 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर जाने लगा---
मास्टर जी - क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या?
पप्पू - वो बात नहीं है, मैं जिसके भरोसे आया था, वो खुद मुझसे पूछ रहा है---!!!
एक पत्नी ने एंबुलेंस बुलाने के लिए 108 पर कॉल किया---
ऑपरेटर - आपको क्या समस्या है?
पत्नी - मेरे पैर की उंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है---
ऑपरेटर (हंसते हुए) - और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
पत्नी - नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है,
उन्हें
हंसना नहीं चाहिए था!!!
पति - चाय की पत्ती कहां है?
पत्नी (गुस्से में) - तुम मर्दों को कोई काम कह दो तो जैसे पहाड़ टूट
पड़ता है, सामने पड़ी चीज नजर ही नहीं आती---
वो बर्तनों वाली अलमारी खोलो, उसके
मिर्च-मसाले वाले खानों में जो बोर्नविटा का डिब्बा पड़ा है,
जिस पर नमक लिखा है, उसमें चाय की पत्ती है---!!!
जज - तुम्हारा जुर्म साबित हो चुका है,
कल तुम्हे फांसी पे चढ़ाया जाएगा---!
बनिया - वो तो ठीक है,
लेकिन उतारा कब जाएगा,
दुकान भी तो खोलनी है---!!!
पत्नी - आपके जन्मदिन के लिए इतना महंगा सूट लिया है कि पूछो मत!
पति (खुश होकर) - शुक्र है, तुम्हें मेरा ख्याल तो आया! लाओ,
दिखाओ---
पत्नी - अभी पहनकर आती हूं।
पप्पू अपनी पत्नी के साथ स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था,
तभी एक गाड़ी आई, जिस पर लिखा था, फ्बॉम्बे मेलय्,
पप्पू भाग कर ट्रेन में चढ़ गया और अपनी पत्नी को बोला,
जब बॉम्बे फीमेल आएगी, तुम उसमें आ जाना।
बेटा - पापा ये साढू-साढू कौन होते हैं,
पापा - बेटे जब दो अनजान आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं,
तो वह आपस में साढू-साढू कहलाते हैं।
तीन पागल एक ही बेड पर सो रहे थे---
लेकिन जगह कम होने की वजह से वो ठीक से सो नहीं पा रहे थे,
तो एक पागल बेड से उतर कर जमीन पर सो गया।
दूसरा पागल बोला - भाई ऊपर आजा, अब जगह हो गई
है---!!!
एक आदमी - तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है ?
लड़का - जी, बहुत दूर का रिश्ता है।
आदमी - फिर भी क्या रिश्ता है ?
लड़का - जी, वह मेरा सगा भाई है।
आदमी - तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों
बताते हो ?
लड़का - क्योंकि इसके और मेरे बीच 7 भाई और हैं।
पप्पू सुबह सुबह मंदिर गया---
बाबा - बेटा 10 रूपये दे दे---
पप्पू ने 10 रूपये दे दिए।
बाबा - बाबा तुझसे खुश हुआ बच्चा मांग क्या मांगता है ?
पप्पू - 20 रूपये दे दे---(बाबा बेहोश)
एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे
उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आंख खुल गयी।
पति- पगला गई हो क्या,
सुबह सुबह मेकअप---
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना
फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और
अब
वह मुझे पहचान नही रहा है---!!!