दिल्ली एनसीआर में 190 मीटर से ऊंची इमारतें तैयार होंगी

डिवेलपर्स का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर रीजन में ऐसे फ्लैट्स की डिमांड बढ़ी है, जहां से पूरे शहर का नजारा लिया जा सकता हो। ऐसे में कई कंपनियां ऊंचे रेजिडेंशल टॉवर बनाने में जुट गई हैं। अगले 5 सालों में चार स्काईस्कैपर इमारतें तैयार होने वाली हैं।
दिल्ली-एनसीआर में साल 2025 तक 190 मीटर से ऊंची
चार रिहायशी इमारतें बनकर तैयार हो जाएंगी। डिवेलपर्स का कहना है कि इस रीजन में
ऐसे फ्रलैट्स की डिमांड बढ़ी है, जहां से पूरे शहर का नजारा लिया जा
सकता हो। ऐसे में कई कंपनियां ऊंचे रेजिडेंशल टावर बनाने में जुट गई हैं।
स्काई विला पर फोकस
रियल्टी डिवेलपर्स का पफोकस स्काई विला पर है। गुरुग्राम का रहेजा
ग्रुप भी इस रेस में शामिल हो गया है और वह सेंट्रल दिल्ली में 190
मीटर ऊंचा रेजिडेंशल टावर बना रहा है, जहां सर्विसेज लीला की ओर से मुहैया
कराई जाएंगी। यह दिल्ली में सबसे ऊंची रेजिडेंशल बिल्डिंग होगी। इसकी ऊंचाई कुतुब
मीनार की दोगुनी होगी। गुरुग्राम के ट्रंप टावर को वहीं रहेजा का एक अन्य
प्रॉजेक्ट चुनौती दे रहा है। उध्र सुपरटेक भी नोएडा में 300 मीटर ऊंची
बिल्डिंग पूरी करने वाला है।
द लीला स्काई विलाज 190 मीटर ऊंचा
रहेजा ग्रुप के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नयन रहेजा ने कहा, श्कई
नीतिगत बदलावों से हाई-राइज बिल्डिंग्स का रास्ता सापफ हुआ है ताकि ज्यादा लोग
इनमें रह सकें। ऊंची इमारतें बनाने से जमीन सहित संसोधों का बेहतर उपयोग होता
है।’ द लीला होटल्स के साथ पटेल नगर में तैयार किया जा रहा द लीला स्काई विलाज 190
मीटर ऊंचा प्रोजेक्ट है। इसमें 42 फ्रलोर होंगे। उधर दिसंबर 2021 की
डेडलाइन के साथ सुपरटेक के सुपरनोवा के सबसे पहले तैयार होने की संभावना है। 80
फ्रलोर के साथ 300 मीटर ऊंचाई वाली यह बिल्डिंग दिल्ली-एनसीआर में सबसे ऊंची होगी।
सुपरटेक के अनुसार, 63 फ्रलोर बनाए जा चुके हैं।
सुपरनोवा का सबसे ऊँचा टावर
सुपरनोवा नोएडा सेक्टर 94 में 70 लाख स्क्वेयर
पफुट में मिक्स्ड यूज डिवेलपमेंट वाला इंडिया का सबसे बड़ा प्रॉजेक्ट है। इस
प्रॉजेक्ट में अभी चार टावर है। इनमें शिप्रा टावर भारत में मिक्स्ड यूज
डेवेलपमेंट वाला सबसे ऊंचा टावर है। इसकी ऊंचाई 300 मीटर है। इसके
अलावा इसमें नोवा ईस्ट, नोवा वेस्ट और ऐस्ट्रेलिस टावर हैं। गुरुग्राम की ड3ड
ट्रंप टावर बना रही है। उसकी होड़ उसी शहर में रहेजा वाले प्रॉजेक्ट से है। दोनों
ही करीब 200 मीटर ऊंचे हैं।
- बन रही है दिल्ली में सबसे ऊंची रेजिडेंशल बिल्डिंग, ऊंचाई कुतुब मीनार की दोगुनी होगी
- शिप्रा टावर भारत में मिक्स्ड यूज डिवेलपमेंट वाला सबसे ऊंचा टावर
- गुरुग्राम के ट्रंप टावर को वहीं रहेजा का एक अन्य प्रॉजेक्ट चुनौती दे रहा है
- सुपरटेक भी नोएडा में 300 मीटर ऊंची बिल्डिंग पूरी करने वाला है
नॉर्थ इंडिया में ट्रंप ब्रैंड
ड3ड ग्रुप के डायरेक्टर पंकज बंसल ने कहा, ‘स्क्राईस्क्रैपर्स तो गुरुग्राम की स्काईलाइन की पहचान बन चुके हैं। MEM की रणनीति स्काईलाइन व्यू के साथ लग्जरी का एक अलग अहसास गुरुग्राम में देने की है। इसे गुरुग्राम के सेक्टर 65 में MEM गोल्पफएस्टेट के डिवेलपमेंट के पहले पफेज में अंजाम दिया जा चुका है। हम अपने कस्टमर्स को विश्वस्तरीय लग्जरी का अहसास देना चाहते थे और इसलिए हम नॉर्थ इंडिया में ट्रंप ब्रैंड ले आए।’