सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस की शर्मनाक आपत्ति

2018-08-01 0

सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस की शर्मनाक आपत्ति

-संजय गुप्ता

करीब दो साल पहले पठान कोट एयरबेस और फि़र उड़ी में भारतीय सेना के शिविर पर पाकिस्तान पोषित आतंकियों के हमलों के बाद मोदी सरकार के लिए यह आवश्यक हो गया था कि वह इस पड़ोसी देश को सबक सिखाए। आखिरकार 28-29 सितम्बर, 2016 की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की। सेना की इस साहसिक कार्रवाई ने जहां भारत को गर्व का अहसास कराया वहीं पाकिस्तान को मुंह छिपाने के लिए मजबूर किया। इस कामयाब सैन्य ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी सैनिकों समेत करीब तीन दर्जन आतंकी मारे गए, जबकि भारत को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। सीमा पार इस तरह की कार्रवाई काफ़ी कठिन और जोखिम भरी मानी जाती है, लेकिन भारतीय सेना के एक दस्ते ने इसे सफ़लता से कर दिखाया। इस कार्रवाई से पाकिस्तान को यह संदेश गया कि अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना लक्ष्मण रेखा पार करने से भी नहीं हिचकेगी। ध्यान रहे पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के कई अड्डे बना रखे हैं। इन आतंकी अड्डों का एक मकसद जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता फ़ैलाना है। भारत इन आतंकी अड्डों को लेकर पाकिस्तान को लगातार चेतावनी देता रहा और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उसे बेनकाब भी करता रहा, लेकिन न तो उसने भारत की चिन्ताओं पर ध्यान दिया और न ही विश्व बिरादरी ने।

एक शांतिप्रिय लोकतांत्रिक देश होने के कारण भारत ने किसी पड़ोसी देश के प्रति कभी आक्रामकता नहीं दिखाई। सीमा पार कर सर्जिकल स्ट्राइक उस अति का नतीजा थी जो पाकिस्तान आतंक का सहारा लेकर कर रहा था। पहले की तमाम सरकारों ने इसी नीति का अनुसरण किया कि नियं=ण रेखा पार कर सैन्य कार्रवाई नहीं करनी। इसकी एक वजह यह रही कि वे ऐसी किसी कार्रवाई से यु) भड़कने का जोखिम नहीं लेना चाहती थीं, लेकिन प्रधानमं=ी नरेन्द्र मोदी और गृहमं=ी राजनाथ सिंह ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान से यह कहने में कभी परहेज नहीं किया कि अगर उसने दुस्साहस नहीं छोड़ा तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी। इस नीति के तहत सर्जिकल स्ट्राइक हुई और संघर्ष-विराम उल्लंघन की हर घटना का कड़ा जवाब दिया जा रहा है।

सभी इस बात से अवगत हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक के समय कांग्रेस समेत कुछ दलों ने किस तरह हाय-तौबा मचाई थी। राहुल गांधी ने प्रधानमं=ी मोदी के खिलाफ़ यह बयान तक दे दिया था कि वह सैनिकों के खून की दलाली कर रहे हैं। कुछ विपक्षी नेता तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत ही मांगने लग गए थे। इस पर हैरानी है कि जब विभिन्न टीवी चौनलों ने सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो दिखाए तो कांग्रेस फि़र से आपत्ति जताने आगे आ गई। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो सामने आने पर कहा कि मोदी सरकार सेना के शौर्य और पराक्रम का इस्तेमाल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए कर रही है। उन्होंने इसे राजनीतिक फ़ायदे की बेशर्म कोशिश भी करार दिया, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कुछ दल ही तो इसके प्रमाण मांग रहे थे तो वह कोई सीधा जवाब नहीं दे सके। कुछ और दलों के नेताओं ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो सामने आने पर शर्मनाक तरीके से आपत्ति जताई और सरकार पर सवाल दागे। सरकार की ओर से इन सवालों का जवाब केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया। उन्होंने खून की दलाली वाले बयान का उल्लेख करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से न केवल यह पूछा कि क्या सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह सवाल भी दागा कि क्या सेना का मनोबल तोड़ना ही कांग्रेस का एकमात्र  उद्देश्य है?

सेना के पराक्रम पर देशवासी गर्व करता है तो इसीलिए कि उसी की वजह से सभी चौन की नींद सोते हैं। हमारी सेना किसी भी तरह के संकट के समय लोगों की सेवा के लिए कोई कोर-कसर नहीं उठा रखती। सेना की गौरव गाथाएं लोगों को न केवल गर्व की अनुभूति कराती हैं, बल्कि देशप्रेम का जज्बा भी पैदा करती हैं। जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने के तैयार रहते हैं। अगर सेना के पराक्रम की गाथाओं से आम जनता परिचित नहीं होगी तो फि़र युवा सैनिक बनकर देश की सेवा करने के लिए कैसे प्रेरित होंगे? राजनैतिक दलों को यह पता होना चाहिए कि सेना में तमाम पद इसलिए रिक्त हैं, क्योंकि अपेक्षित संख्या में योग्य एवं सक्षम युवा सैन्य अफ़सर बनने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। यह स्थिति यही संकेत करती है कि युवा सेना के लिए उतने प्रेरित नहीं हो पा रहे हैं जितना उन्हें होना चाहिए। आखिर किसी को भी सर्जिकल स्ट्राइक अथवा सेना के अन्य किसी पराक्रम का विवरण सामने आने पर आपत्ति क्यों होनी चाहिए और वह भी तब जब सेना सर्जिकल स्ट्राइक अपनी कार्रवाई को सार्वजनिक करने के पक्ष में हो?

आज इसकी आवश्यकता बढ़ गई है कि सेना के साहसिक अभियानों का यथासंभव प्रचार-प्रसार हो। इन अभियानों के वीडियो भी बनने चाहिए और साथ ही डाक्यूमेंट्री और फ़ीचर फि़ल्में भी-ठीक वैसे ही जैसे कारगिल संघर्ष पर फि़ल्म बनी। अपने देश में करीब-करीब हर यु) पर फि़ल्में बनाई गई हैं और इनमें से कुछ तो कालजयी श्रेणी में आती हैं। यदि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो सामने आने की इजाजत दी तो इसमें अनुचित क्या है?

यह सरकार ही तय करती है कि कब किस सैन्य कार्रवाई को गोपनीय रखना है कब किसे सार्वजनिक करना है? यदि मोदी सरकार ने दो साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ़ की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में दुनिया को अवगत कराना जरूरी समझा तो इसके कुछ खास कारण थे। सबसे बढ़िया कारण तो पाकिस्तान को यह सख्त संदेश देना था कि अगर वह भारत विरोधी हरकतों से बाज नहीं आता तो भारतीय सेना हाथ पर हाथ रखकर बैठने वाली नहीं है। आखिर इस फ़ैसले पर आपत्ति जताने का क्या मतलब? सरकारों का तो हर फ़ैसला राजनीतिक ही होता है।

राष्ट्रीयता सदैव भाजपा के एजेंडे में शीर्ष पर रही है और इसी कारण राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के प्रति उसका विशेष आग्रह रहता है। इसी तरह वह भारत के प्राचीन दर्शन और मूल्यों को प्राथमिकता प्रदान करती है। उसके नेता पौराणिक प्रसंगों का उल्लेख करते रहते हैं तो भाजपा इसे भारतीयता कहती है। 



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें