कुमारी मनीषा एक प्रसिद्ध मॉडल

2018-08-01 0

कुमारी मनीषा एक प्रसिद्ध मॉडल

कुमारी मनीषा एक प्रसि) मॉडल व पिछले 5 वर्ष से इस व्यवसाय से जुड़ी हुई हैं। 30 वर्षीय  मनीषा के पिता एक व्यवसायी हैं। यह कुल 3 बहनें व 2 भाई हैं। मॉडल के रूप में समस्त भारत में इन्होंने ख्याति प्राप्त की है। मृदुभाषी व आकर्षक व्यक्तित्व की धनी मनीषा भविष्य में भी मॉडल के रूप में गहन परिश्रम करने को उत्सुक हैं व अवसर मिला तो टी-वी- व फि़ल्मों में भी भाग्य आजमाएंगी। घूमने-फि़रने की शौकीन मनीषा ने एक वर्ष मलेशिया में कार्यरत रही हैं। मनीषा ने एम-बी-ए- (फाइनेंस ) की परीक्षा पास की है व हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में पारंगत हैं। हमारी शुभकामनाएं मनीषा के साथ हैं।

   मनीषा का कहना है कि खूबसूरती दिल, मन तथा इंसान के व्यवहार में छिपी होती है। आंतरिक सुन्दरता हमारे संस्कारों से आती है। विनम्रता, शालीनता, गम्भीरता, सत्यता, सादगी, ईमानदारी वास्तविक सुन्दरता है। आपकी आत्मा और दिल सुन्दर होना चाहिए। सुन्दरता वास्तव में खुद को स्वीकार करने और सहजता से उभरती है। मेरे ख्याल में जब आप खुद को स्वीकार करते हैं तो आपका आत्मविश्वास दूसरे लोगों को आपकी ओर आकृष्ट करता है। असली असली सुन्दरता यही है। सूरत ही नहीं सीरत भी सुन्दर होनी चाहिए। ये कहना है कुमारी मनीषा का, जो कई राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मॉडलिंग प्रतियोगिताओं की विजेता रह चुकी हैं। वह कहती हैं कि इन उपलब्ध्यिों के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त करती हूं। अपनी सफ़लता का श्रेय मैं अपने माता-पिता तथा समस्त परिवार को देना चाहूंगी जिन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया और मेरे हर फ़ैसले में मेरा साथ दिया। बिना मेहनत और लगन के सफ़लता नहीं मिलती। मेरी प्रेरणा स्त्रेत मेरी मां हैं। मैंने उनसे ही सीखा है कि अगर आपमें इच्छा शक्ति है, समर्पित हो, सच्ची लगन, उत्साह, साहसी और ध्यान केन्द्रित है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। मेरा मानना है कि कुछ भी करने की कोई सीमा नहीं होती। हम सीमा से परे हैं और हमारे सपने भी बहुत हैं। हमें खुद पर कभी सन्देह नहीं करना चाहिए और अपनी इच्छा और सपने को पूरा करना चाहिए। मनीषा ने कहा कि मेरा लक्ष्य घरेलू हिंसा के प्रति महिलाओं में जागरूकता फ़ैलाना है। मुझे एक व्यक्ति के तौर पर हमेशा से हमारे अपने देश और शेष दुनिया में श्घरेलू हिंसा्य जो महिलाओं और बच्चों के साथ होती है, परेशान करती है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे मैं आगे बढ़ाना चाहूंगी। मुझे लगता है इस सम्बंध में हर महिला को जागरूक बनाना आधारभूत तौर पर जरूरी है। 



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें