चीन को टक्कर देता सूरत

चीन के अधिकांश सूटिंग्स की हू-ब-हू नकल सूरत ने की है। दूसरी तरफ, भारतीय टेक्सटाइल्स की क्वालिटी अच्छी होने से अब आयातित कपड़े का आकर्षण थोड़ा घटा है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर होने से आयात महंगा हुआ है।
सूरत ने टीआर फसी सूटिंग्स की डुप्लीकेट रेंज विकसित की है जो 125 से 140 रु- के भाव बिकता है। सूरत में डेवलपमेंट का कल्चर है और नित नया बनाया करता है। इसके सामने भीलवाड़ा टेªडिशनल किस्मों के उत्पादन में ही है। इससे सूरत की प्रतिस्पर्धा का थोड़ा असर भीलवाड़ा पर और अधिक असर मुम्बई पर पड़ा है। मुम्बई अधिक महंगा पड़ता है। इससे मुम्बई में सूटिंग्स का उत्पादन खत्म हो गया है। मित्तल इंडस्ट्रियलए स्टेट की काफी इकाइयां बोइसर की तरफ या गुजरात की तरफ स्थानांतरित कर गई हैं। मुम्बई में सूटिंग्स का कोई प्रोसेस हाउस नहीं है लेकिन बोइसर में सूटिंग्स की अधिकांश ब्रांड खत्म हो गई हैं। हालांकि भारत में सूटिंग्स का सबसे अधिक उत्पादन मुम्बई की सियाराम करती है।
उद्योग की हलचल
-रूबी मिल्स लि- चेयरमैन मनोहरलाल चुन्नीलाल शाह का 85 वर्ष की उम्र में 21 जुलाई को दुःखद निधन हुआ है। वे दी मिलऑनर्स एसो--मुम्बई के अध्यक्ष के तौर पर पहले कार्यरत रह चुके हैं। हिन्दुस्तान मिल्स में डायरेक्टर के तौर पर वे सेवा दे चुके हैं। वे तीन हॉस्पिटलों के चेयरमैन थे और अग्रणी पंक्ति के जैन सामाजिक कार्यकर्ता भी थे।
- दी क्लोदिंग मैन्यु फैक्चरर्स एसो- ऑफ इंडिया (सीएमएआई) के तत्वावधान में 68वां नेशनल गार्मेन्ट फेयर 29 से 31 जनवरी, 2019 को मुम्बई गोरेगांव के नेस्को ग्राउन्ड के बाम्बे एग्जीबीशन सेंटर में आयोजित होगा। इसी तरह जनवरी का फेयर दो दिन पहले के बदले 3 दिन का रखा गया है। इसमें 400 से 450 स्टॉल होंगे।
- श्रीजी लाइफस्टाइल कंपनी की प्रीमियम कॉटन श²टग की ब्राण्ड ‘‘अवंत मोडा’ है। यह ब्राण्ड लोकप्रिय होने से इसका डुप्लीकेशन बाजार में शुरू हो गया है। खासकर सूरत में डुप्लीकेट कपड़ा तैयार होकर वह दुबई में ‘अवंत मोडा’ नाम से बिकता है, ऐसा कहा जाता है। श्रीजी लाइफस्टाइल कंपनी ने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।’
- एसआरटीईपीसी के तत्वावधान में ‘सोर्स इंडिया, 2018’ फेयर 21 से 23 सितम्बर को सूरत के सूरत इंटरनेशनल एक्जीबीशन सेंटर में आयोजित होगा।