मटका विधि से लौकी-खीरा जैसी फसलें बोने पर मिलेगी दोगुनी पैदावार - दो महीने में एक बार देना होगा पानी

2018-09-01 0

राजस्थान के एक प्रगतिशील किसान ने कद्दू, लौकी समेत बेलदार सब्जियों को बोने का ऐसा जैविक जुगाड़ (तकनीकी विकसित) बनाया है कि काफी कम पानी में अच्छी पैदावार ली जा सकती है।  

किसान अपने-अपने खेती में कई बार ऐसे नायाब प्रयोग करते हैं तो दूसरे किसानों के लिए कमाई बढ़ाने का जरिया बन जाते हैं। राजस्थान के एक प्रगतिशील किसान ने कद्दू, लौकी समेत बेलदार सब्जियों को बोने का ऐसा जैविक जुगाड़ (तकनीकी विकसित) बनाया है कि काफी कम पानी में अच्छी पैदावार ली जा सकती है। राजस्थान में जोधपुर और पाली जिले के सीमा के पास बसे बिलाड़ा गांव के प्रगतिशील किसान राजाराम शीरवी राठौड़ ने पुराने मटकों को जमीन में गाड़कर उनके पास लौकी उगाई है, जिसकी बेलें आम बुआई की अपेक्षा न सिर्फ काफी तेजी से बड़ी हो रही हैं, बल्कि वो रोगमुक्त भी हैं। उन्होंने अपनी मेढ़ों के किनारे तीन-तीन फीट पर मटके गाड़े हैं। 

राजाराम राठौड़ बताते हैं, ‘मटके में बुआई करने से पौधे काफी तेजी से बढ़ते हैं और ज्यादा फल आते हैं। मेरे मटकों में जीवामृत और डीकंपोस्ट भरा है। इस विधि से एक बार घड़े में पानी भरने से वो करीब-करीब 2 महीने तक चलता है, रासायनिक कीटनाशकों और उर्वरक के इस जैविक विधि में सामान्य तुलना में उत्पादन ज्यादा होता है। ज्यादा उत्पादन लेने के तरीकों के बारे में वे बताते हैं, ‘किसी भी बेल वाली फसल से ज्यादा मुनाफे के लिए किसानों को चाहिए कि वो उसकी टूजी और थ्रीजी कटिंग कर दें। इसमें करना ये होता है कि जैसे ही लौकी की बेल दो-तीन फीट की हो उसे काट देना चाहिए। इसी तरह जब नई बेलें हों इसके आगे दो (बांके) चाहिए। इससे उसमें पीछे की ज्यादा कलमें फिर उनके आगे का हिस्सा काट देना चहिए। राजाराम राठौड़ ने अपने घर के पुराने मटकों का प्रयोग किया है। लेकिन लगातार कद्दू, लौकी, करेला, लोबिया और तरोई जैसी बेल वाली फसलें लेने वाले किसान मटका विधि का प्रयोग कर सकते हैं। 

राजाराम बताते हैं कि मटके में उसके गले से थोड़ा नीचे चारों तरफ छेद कर देना चाहिए फिर मटकों को जमीन में दबा देना चाहिए। लेकिन इस दौरान ध्यान रखना चाहिए कि जहां छेद किए गए हैं वहां कोई छोटा पत्थर रख देना चाहिए ताकि उसमें बाहर की मिट्टी न जाये। इसी छेद के पास बीज बो देने चाहिए। मटके में वेस्ट डीकंपोजर या जीवामृत मिला पानी डालकर उसे ऊपर से ढक देना होता है। मटके में उसके गले तक भरे पानी से बीजों को नमी और माइक्रोन्यूटेंट मिलते रहते हैं, जिससे वो तेजी से बढ़ते हैं। राजाराम के मुताबिक इस विधि से किसानों को अपने खेतों में मेढ़ों के पास बुआई करने से ज्यादा फायदा मिलेगा, एक बार जमीन में दबाया गया मटका कई वर्षांे तक काम करता रहेगा, बस उसमें पानी भरते रहना होगा। 

राजाराम राठौड़ का गांव जोधपुर में है लेकिन उनकी कुछ खेती पाली जिले में भी पड़ती है। करीब 150 बीघे खेत के मालिक राजाराम 2011 से जैविक खेती कर रहे हैं। अपने खेतों में वो जीरा, गेहूं, सौंफ, मिर्च, कपास लगाते हैं। मिर्च के साथ लौकी, तरोई, ककड़ी जैसी सहफसली खेती भी करते हैं। 



ये भी पढ़े:


मिल रहा किसानों को रोजगार


भारत में कृषि का संकट


मध्य प्रदेश: शिवराज के शासन में कौड़ी के भाव लहसुन बेच तबाह हो रहे किसान



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें