त्रिवेंद्रम सरकार का ऐतिहासिक निर्णय

2018-09-01 0

नागरिकों को पांच लाख तक हेल्थ कवर त्रिवेंद्रम सरकार का ऐतिहासिक निर्णय 

कनाडा के ओटावा अस्पताल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डी. मैनुअल ने कहा,  हृदय रोग का खतरा बताने वाले इस कैलकुलेटर से स्वस्थ लोग भी खतरे का पता लगा सकते हैं।

 अगर आप अपने इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, तो त्रिावेन्द्र सरकार आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है। उत्तराखंड यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस कवर देने वाला देश का संभवतः पहला राज्य बन गया है। 

मुख्यमंत्राी त्रिावेन्द्र सिंह रावत कैबिनेट ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान उत्तराखंड कार्यक्रम को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत राज्य के नागरिकों के इलाज पर आने वाले पांच लाख रुपए तक के सालाना खर्च को सरकार स्वयं वहन करेगी। आयुष्मान भारत के दायरे में उत्तराखंड 5.38 लाख लोग आ रहे थे, लेकिन त्रिावेन्द्र सरकार ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। 

प्रदेश के 27 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज देने के लिए त्रिावेन्द्र सरकार ने आयुष्मान उत्तराखंड का लाभ देने का पैफसला लिया है। निश्चित रूप से सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्रा में इसे प्रदेश की सबसे बड़ी योजना माना जा रहा है। आयुष्मान भारत से लिंक होने के कारण देश के किसी भी कोने में सूचीबद्धअस्पताल  में इस योजना के तहत इलाज कराया जा सकेगा। 

खास बात यह है कि योजना में बीमा कंपनियों की भूमिका खत्म करने की कोशिश है, ऐसे में आयुष्मान उत्तराखंड योजना को एक पारदर्शी और आम जन को राहत पहुंचाने वाली योजना के तौर पर देखा जा रहा है। योजना को इंश्योरेंस मोड की बजाए ट्रस्ट मोड पर चलाया जाएगा। 


ये भी पढ़े:

डेंगू खत्म करने में मच्छर ही होंगे नया हथियार!

दाने-मुहांसे और उनके निशान...




मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें