पहाड़ियों के लिए घातक हथियार बना रहा चीन

2018-09-01 0

पहाड़ियों के लिए घातक हथियार बना रहा चीन भारतीय सिमा पर  कर सकता है तैनात 

पड़ोसी देश चीन भारत से सटे तिब्बत के पहाड़ी इलाकों के लिए इलेक्ट्रो मैगनेटिक रॉकेट लॉन्चर जैसे घातक हथियार बना रहा है। भारत की सीमा से लगे तिब्बत के हिस्से को लेकर दोनों देश बीते दिनों आमने-सामने आ चुके हैं। यह इलाका दोनों देशों के लिए काफी संवेदनशील है। 

चीन के जानकारों के हवाले से कहा लिखा गया है कि किंघाई तिब्बत इलाके में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रॉकेट लॉन्चर से पहाड़ी इलाकों में चीन की मारक क्षमता में जबर्दस्त बढ़ोत्तरी होगी। यह इलाका दुर्गम है। एक सैन्य विशेषज्ञ के अनुसार परंपरागत हथियारों में पाउडर का इस्तेमाल होता है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में ऑक्सीजन की कमी से मारक क्षमता कम हो सकती है। 

वहीं जबकि इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रॉकेट के साथ ऐसी दिक्कत नहीं होती है। पेइचिंग स्थित एक रिसर्च सेंटर के फेलो हान जुनी इलेक्ट्रॉनिक रॉकेट लॉन्चर के विकास का नेतृत्व कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जुनी मा वेमिंग नाम के एक चाइनीज अकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के शिक्षाविद् से वे इसमें सहायता ले रहे हैं। गौरतलब है कि चीन द्वारा कब्जा किए गए तिब्बत से भारत की लम्बी सीमा लगी हुई है। बीते दिनों डोकलाम के मुद्दे पर भी दोनों देश एक-दूसरे के सामने आ चुके हैं। सैनिकों को पार नहीं करने पड़ेंगे पहाड़ तिब्बती पहाड़ी इलाकों के लिए चीन द्वारा बनाए जा रहे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रॉकेट लॉन्चर से उसके सैनिकों को दुर्गम इलाकों को पार करने की भी जरूरत नहीं होगी। इस घातक हथियार के दम पर कई किलोमीटर दूर से ही दुश्मन को निशाना बनाया जा सकता है। 



ये भी पढ़े:




मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें