भीम एप में इस बड़े बदलाव से दूरी होगी आपकी मुश्किल

2018-08-01 0

अगर आप भी अपने बिल की ड्यू डेट भूलने की वजह से हर महीने टेलीफोन, बिजली या पानी के बिल पर जुर्माना भरने को मजबूर हैं, तो अब भारत सरकार का भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी BHIM एप आपकी काफी मदद कर सकता है। 

भीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। एंड्रॉयड और एप्पल प्लेटफार्म दोनों पर उपलब्ध BHIM एप में एक अपडेट मिल रहा है। इस अपडेट से BHIM के यूजर को बड़ा फायदा हो सकता है। 

अपडेट के बाद आप अब सीधे BHIM एप से यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, मोबाइल/लैंडलाइन आदि) का भुगतान कर सकते हैं। BHIM एप वास्तव में घर बैठे अपने मोबाइल से आपको पोस्टपेड बिल, बिजली बिल, पानी बिल और दूसरी तरह से कई बिलों का भुगतान करने की सुविधा दे रहा है।

किसका है मुकाबला?

बिल पेमेंट की सुविधा देने के साथ ही अब BHIM एप गूगल के तेज (Tez) एप, फ्रीचार्ज, फोनपे और मोबिक्विक (Mobikwik) जैसी एप को टक्कर देगा। डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वाली ये कंपनियां फिलहाल ग्राहकों को कई तरह की सहूलियत दे रही हैं।  

BHIM एप को भारत सरकार के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) ने डेवलप किया है। BHIM को पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लान्च किया है। शुरू में BHIM ने यूनिफाइड पेमेंट्स (UPI) के जरिए P2P मनी ट्रांसफर की सुविधा दी। बाद में इस एप को दुरुस्त कर 750 रुपए तक का कैशबैक ऑफर किया गया। 

BHIM  का 1.5 वर्जन एंड्रॉयड और एप्पल  के लिए उपलब्ध है। आप एप स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

याद रखेगा डिटेल

BHIM एप में आप अपने बिल पेमेंट को सेव कर सकते हैं। बिल की कैटेगरी में पोस्टपेड मोबाइल, ब्रॉडबैंड, क्ज्भ्ए इलिक्ट्रिसिटी, गैस और पानी के बिल शामिल हैं। इससे बार-बार बिल पेमेंट के वक्त आपको यूजर आईडी, कंज्यूमर नंबर आदि याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कहां है बिल पेमेंट की सुविधा?

BHIM एप के जरिए बिल पेमेंट करने के लिए आपको ट्रांसफर मनी सेक्शन के नीचे बिल पे (Bill Pay) का विकल्प दिखेगा। इस विकल्प में जाकर आप अपने UPI एप एड्रेस का यूज कर अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे और आपके बिल का पेमेण्ट हो जायेगा।


ये भी पढ़ें-  कैशलेस लेन-देन अच्छा पर फर्जीवाडे़ से बचाने की भी हो तैयारीः (AIBEA)



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें