रिटायरमेंट प्लानिंग को बनाएं सफ़ल बनाने के लिए ये 4 गलतियां न करें

2019-06-01 0


हमारी कई गलतियां या चूक रिटायरमेंट पर भयंकर असर डालती हैं। ऐसी ही चार बातों को यहां बताया जा रहा है जिनसे बचकर रिटायरमेंट प्लानिंग को सफल बनाया जा सकता है।

  • रिटायरमेंट की प्लानिंग के वक्त और रिटायरमेंट के बाद कुछ गलतियों से बचना चाहिए
  • ये गलतियां या चूक आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग पर पानी फेर सकती हैं
  • रिटायरमेंट प्लानिंग करते वक्त रेग्युलर इनकम, बैंक में जमा पैसे सबका ताल-मेल जरूरी
  • रिटायरमेंट की प्लानिंग में किन चार बातों का मुख्य तौर पर ख्याल रखा जाना चाहिए जानना जरूरी है

नौकरी लगने के बाद जब सबसे पहली बार निवेश के बारे में ख्याल आता है तो आमतौर पर लोग रिटायरमेंट प्लानिंग जरूरी समझते हैं। लोग इसके लिए प्लान करके निवेश भी करने लगते हैं और कई बार अच्छी खासी रकम जमा भी कर लेते हैं। लेकिन इस सबके बीच लोग कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो भविष्य में उन्हें न सिर्फ दुख देती हैं बल्कि उनकी रिटायरमेंट प्लानिंग पर भयंकर असर भी डालती हैं। ऐसी ही चार बातों को यहां बताया जा रहा है जो रिटायरमेंट प्लानिंग पर असर डालती हैं, साथ ही उनसे निपटने का तरीका भी जानें -

अन्य लक्ष्यों को नजरअंदाज करना

जब भी आप निवेश करते हैं तो भविष्य की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में ध्यान रखिए कि फ्यूचर प्लानिंग करते वक्त सिर्फ रिटायरमेंट को ध्यान में न रखें। अन्य खर्चे, जैसे बच्चों की पढ़ाई, नए घर के लिए पैसे, मेडिकल इमर्जेंसी आदि। अगर इनके लिए आपने पैसा नहीं जोड़ा तो जरूरत पर आपको अपने रिटायरमेंट के लिए एकत्रित पैसों में से उस पर खर्चना होगा। यह आपका रिटायमेंट प्लान बिगाड़ देगा।

रिटायरमेंट के बाद की प्लानिंग न करना

रिटायरमेंट की प्लानिंग रिटायरमेंट की उम्र पर आकर रुक नहीं जानी चाहिए। इसकी प्लानिंग के लिए पैसे की जरूरत को क्रिकेट के तीन स्टंप मानना चाहिए। पहला लिक्विडिटी (आकस्मिकता के लिए), नियमित आय और शेष कोष की वृद्धि (ताकि यह अधिक समय तक चले)। इसके साथ-साथ काम के दौरान जैसे आप एक इमर्जेंसी फंड मेंटेन करके रखते हैं वैसे ही रिटायरमेंट के बाद भी रखें। जो 5-6 महीने का खर्च निकाल सके।

  • युवा पीढ़ी जो इस वक्त किसी पर निर्भर होकर नहीं रहना चाहती, उसे रिटायरमेंट का प्लान भी अभी से तैयार कर लेना चाहिए। यह प्लानिंग जितनी जल्दी शुरू की जाएगी उतनी ही आसान लगेगी। ऐसे में हम आपको 5 वे चीजें बता रहे हैं जहां निवेश करने से आपको फायदा मिलने के चांस हैं। जानिए कहां-कहां निवेश करने पर रिटायरमेंट तक आप अच्छी रकम के मालिक बन सकते हैं-
  • रिटायरमेंट तक अच्छा पैसा जमा करने के लिए पीपीएफ अकाउंट खुलवाने की सलाह दी जाती है। फिक्स रिटर्न देना इसकी एक खुबी है, जिससे इसमें रिस्क कम रहता है। बैंक या पोस्ट ऑफिस कहीं भी कम से कम 500 रुपये में यह खाता खुलवाया जा सकता है।
  • इसमें निवेश के दो तरीके हैं। पहला एकमुश्त या फिर एसआईपी। इसमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में निवेश का ऑप्शन होता है। निवेश कहां किया जाए, यह समझने के लिए किसी भी वित्त सलाहकार से मिला जा सकता है।
  • अगर आप स्टॉक्स में ध्यानपूर्वक निवेश करें तो इससे अच्छा रिटर्न लिया जा सकता है। हालांकि, इसमें लंबे वक्त के लिए निवेश करना होगा। इसमें निवेश करते हुए कंपनी के बारे में सभी जानकारी जुटा लें। कई बार पिछले ट्रैक रिकॉर्ड से पता चल जाता है कि कंपनी आनेवाले वक्त में कैसा प्रदर्शन करेगी। ऐसे प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी में निवेश की भी सलाह दी जाती है जिनकी मांग पिछले कुछ वक्त में ज्यादा बढ़ी हो।
  • बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज भी रिटायरमेंट के बाद आय का अच्छा साधन हो सकता है। हालांकि, बाकी जगहों पर निवेश की तरह यहां भी उतार-चढाव से घबराना नहीं होता और अंत तक बने रहने का फायदा ज्यादातर मिलता भी है।
  • प्रॉपर्टी खासकर कमर्शल प्रॉपर्टी में निवेश करना फायदे का सौदा होता है, क्योंकि इसमें पहले दिन से ही कमाई होना शुरू हो जाती है। हालांकि, कहीं भी पैसा लगाने से पहले जानकार से सलाह जरूर लीजिए।

रेग्युलर इनकम की प्लानिंग न करना

रिटायरमेंट फेज को आराम से बिताने के लिए रेग्युलर इनकम का जुगाड़ जरूरी है। अगर आप जमा राशि में से जरूरत पूरी करते रहेंगे तो आगे नुकसान आपका ही होगा। ऐसे में कुछ पैसे को वार्षिक तौर पर निवेश करने की सलाह दी जाती है। चाहे उस पर ब्याज कम भी मिले लेकिन यह बैंक में जमा पैसे से ज्यादा ही होगा।

एकदम से खाली बैठ जाना नुकसानदायक

अभी आपका जो टाइम टेबल है वह रिटायरमेंट के बाद नहीं रहेगा। रोजाना काम करने वाले शख्स के लिए अचानक से खाली बैठना आसान नहीं होता। गतिहीन जीवन में अचानक जाने से आपकी लाइफस्टाइल पर असर पड़ेगा जिससे आप बीमार पड़ सकते हैं। फिर इसके लिए अलग से खर्च करना होगा। सीनियर सिटिजन के लिए ऐसे वक्त में काम खाोजना मुश्किल भले ही हो लेकिन फिर भी अपने आपको कहीं न कहीं बिजी रखने की सलाह दी जाती है।  



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें