चुटकुले हंसना मना है

2019-07-01 0

3 इंजीनियर एक टेढ़े पाइप में तार डालने की कोशिश कर रहे थे। एक किसान 2 दिन से यह सब देख रहा था।

वह बोला- मैं करूं साब?

वे बोले- हम दो दिन से कोशिश कर रहे हैं, तू कैसे निकालेगा?

वह बोला- ठीक है। किसान खेत में गया। एक चूहा लाया। उसकी पूंछ में तार बांधा और चूहे को पाइप में डाल दिया। चूहा इधर से उधर बाहर तार के साथ निकल गया।

इंजीनियर बेहोश। जय किसान।


लड़की को एक अनजान नंबर से फोन आया।

लड़की: कौन हो तुम? क्यों फोन किया?

लड़का: जी, आपका नाम क्या है?

लड़की: शीतल।

लड़की: अब बताइए आपका नाम क्या है?

लड़का: पेयजल

लड़की: कमीने, मेरा मजाक उड़ाता है?

लड़का: सॉरी मेम, मेरा मतलब था ‘फैजल’।


लड़की: यार, बस स्टॉप पर 1 घंटे तक बस ही नहीं आई फिर मैंने BMW खरीदी।

ब्वॉय फ्रेंडः वाओ, तुमने BMW खरीद ली क्या?

और क्याBMW यानी बिसलरी मिनरल वॉटर। अरे, बहुत तेज प्यास जो लगी थी।


संटू उदास बैठकर पानी में पत्थर मार रहा था।

एक मेंढक पानी से निकलकर बोला - चल पानी में आ जा, तेरी उदासी उतारूं साले। अपनी वाली के चक्कर में मेरी वाली का सिर फोड़ दिया।



सोनू गुस्से से लाल-पीला होता हुआ होटल वाले पर चिल्लाया: मेरा ऑर्डर क्यों नहीं आया अभी तक उल्लू के पट्ठे

वेटर: सर, पहले आप नम्रता से बात कीजिए ----

सोनू: कहां है बुलाओ उसे 


पति अपनी पत्नी से मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना -

पत्नी ठीक है -

कुछ देर बाद ---

पति: मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?

पत्नी: नहीं अभी नहीं

पति: क्यों?

पत्नी: अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं------ पति बेहोश


दो दोस्त बहुत अर्से बाद एक-दूसरे से मिले।

एक ने पूछा-सुनाओ आजकल कैसी कट रही है।

खाक कट रही है, बेकार हूं, सरला भी कटी पतंग की तरह इधर-उधर डोलती फिरती है। लेकिन तुम सुनाओ---

खूब मजे से कट रही है। दूसरे ने कहा-आजकल मैं कटी पतंगें लुटता-फिरता हूं।


आप परेशान क्यों हैं?

मैंने एक देसी दवा तैयार की थी, जिसे प्रयोग करने पर 50 वर्ष की महिला भी 25 वर्ष की लगने लगती है।

तो इसमें परेशानी वाली क्या बात है? खूब बिकी होगी?

अरे, भला कौन महिला अपनी उम्र 50 वर्ष कबूल करेगी? सो, मेरी दवा नहीं बिकी।


एक भिखारी ने दरवाजे पर आवाज लगाई-दाता के नाम पर रोटी दे दो।

भीतर से आवाज आई - मम्मी घर में नहीं हैं।

इस पर भिखारी बोला - मैं रोटी मांग रहा हूं, तुम्हारी मम्मी नहीं। 


एक बार एक आदमी के घर में चोरी हो गई। वह थाने में रिपोर्ट लिखाने गया। तब दरोगा ने पूछा-जब तुम्हारे यहां चोरी हुई थी तो कितना बजा था?

उस आदमी ने कहा साहब चार लट्ठ हम पर तथा एक लट्ठ हमारे भाई पर बजा था।

दरोगा जी ने कहा- मैं पूछता हूं कि घड़ी में कितना बजा था?

साहब घड़ी में तो केवल एक ही लट्ठ बजा था, तभी टूट गई थी।


क्लब में ताश का खेल हो रहा था। एक खिलाड़ी ने अपनी घड़ी देखी और पत्ते फेंक दिए।

क्या हुआ? दोस्तोें ने पूछा।

मैं चला। आज ठीक आठ बजे पंडित रामलाल का टेलीविजन पर सितार वाद का प्रोग्राम है, मुझे ठीक आठ बजे पहुंचना है।

हमें नहीं मालूम था कि तुम संगीत के इतने बडे़ प्रेमी हो

मैं संगीत का नहीं पंडित रामलाल की पत्नी का प्रेमी हूं।

मुझे ठीक आठ बजे पंडित रामलाल के घर

पहुंचना है।


अगर !!! ----

अचानक कोई दोस्त ???

कई सालों के बाद फोन करे और मिलने के लिए बुलाये तो समझ लेना कि वह एलआईसी एजेंट बन गया है।



लड़का: I LOVE YOU

लड़की: मेरी चप्पल का साइज पता है ना

लड़का: फरमाइशें शुरू ----- फ्रैंडशिप हुई नहीं और ----


लड़की की आंखें लाल हों तो

ऐसा जरूरी नहीं कि वह रो ही हो

जमाना बदल गया है !!! --------

हो सकता है कि वह गांजा मारकर बैठी हो


तुम हंसंते रहो, नाचते रहो

सदा खुश रहो, खिलखिलाते रहो

मेरा क्या है !!! ---

लोग तुम्हें ही पागल समझेंगे !!!!!!!!!---


एक बार एक अंग्रेज हिन्दुस्तान आया उसने एक दुकानदार से कहा कि मुझे आप हिन्दी सिखाओ। मैं आपके यहां नौकरी करूंगा। उसने कहा मेरे पास एक सेब (एप्पल) की दुकान है। यहां जो भी ग्राहक आता है वो तीन चीजें बोलता है पहली-‘सेब क्या भाव हैं? दूसरी-‘कुछ खराब हैं और तीसरी ‘मुझे नहीं लेने। इसके बाद दुकानदार ने अंग्रेज को बताया इनके जवाब में उसको बोलना है तीस रूपये किलो। फिर कहना है कुछ-कुछ खराब हैं और जब ग्राहक चलने लगे तो उससे कहना तुम नहीं ले जाओगे तो कोई और ले जायेगा। थोड़ी देर बाद दुकान पर एक लड़की आई। उसने पूछा-रेलवे स्टेशन कौन-सा रास्ता जाता है? अंग्रेज ने कहा तीस रुपये किलो। लड़की ने कहा-तेरा दिमाग खराब है। अंग्रेज ने कहा कुछ-कुछ खराब है। लड़की ने कहा-तुझे थाने लेकर जाना पड़ेगा। अंग्रेज ने कहा-तुम नहीं ले जाओगी तो कोई और ले जायेगा। हम तो खड़े ही इस काम के लिए हैं। 



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें