‘प्राइड ऑफ़ द नेशन’ अवार्ड से सम्मानित - डॉ- संदीप कटारिया

2019-08-01 0


सामाजिक संस्था व क्राइम रिफॉर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ- संदीप कटारिया को ‘प्राइड ऑफ द नेशन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली कैंट के डी-जी- ऑडीटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा

डॉ- कटारिया के योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह थे। उनके साथ रिटायर्ड जनरल जी-डी- बख्शी,

जे-एन-यू- वाइस चांसलर श्री जगदीश कुमार, सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, हरियाणा सांसद श्री वशिष्ठ जी, श्री सुरेश चह्नाण सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों से आए हुए लोग भी शामिल थे। यह अवार्ड हर साल कारगिल विजय दिवस पर पूरे भारतवर्ष में से सिर्फ 10 चुनिंदा सामाजिक हस्तियों को दिया जाता है, जो देश और समाज के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हैं, जिनमें से

हरियाणा के डॉ- संदीप कटारिया भी एक थे।

इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी अपनी कला एवं नृत्य का प्रदर्शन किया तथा एन-सी-सी- के बच्चों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया। हरियाणा ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ी तो दिया ही है साथ ही यहां की धरती पर ऐसे लोगों का जन्म भी हुआ है जो देश की सरहदों की रक्षा कर रहे हैं। कोई विदेशों में रहकर देश का परचम लहरा रहे हैं, तो कोई यहीं अपनी जमीं पर रहकर समाज के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं। डॉ- संदीप कटारिया भी उनमें से एक हैं। समाज सेवा उन्हें धरोहर के रूप में मिली है। वे हमेशा जनमानस के सुख एवं दुःख में भागीदार रहते हैं तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। अभी तक 1500 से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निवारण कर चुके हैं और आगे भी करते रहेंगे, जिससे लोगों में उनकी एक अलग पहचान बनी हुई है।

लंबे समय से वे क्राइम रिफॉर्मर एसोसिएशन के माध्यम से समाज व सेना के जवानों के लिए कार्य करते आ रहे हैं। इस क्षेत्र में उनके द्वारा किए गये योगदन को देखते हुए दिल्ली कैंट में उन्हें इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम में देशभर से विभिन्न संगठन व संस्थाओं के लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य-अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डॉ- संदीप कटारिया का उत्साह बढ़ाने के लिए धर्मबीर कटारिया (पूर्व पार्षद्), बी-एस- यादव (पूर्व सैनिक), मनोज चौधरी, पी-एल- कटारिया सुशील खन्ना व विजय कुमार भी शामिल हुए।

डॉ- संदीप कटारिया ‘ए- राज ग्रुप’ के प्रबंध निदेशक व ‘कुश्ती संघ’ के उपाध्यक्ष भी हैं तथा अनेक सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। उन्हें पहले भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही उन्हें राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

डॉ- कटारिया ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देना मेरी वरीयता है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र व देश को आगे ले जा सकता है।

ग्रामीण विकास, बाल विकास, महिला सम्मान व अन्याय के विरुद्ध डट जाना ही मेरा उद्देश्य है तथा आत्म-स्वाभिमान के साथ जीवन जीना ही मेरा लक्ष्य है। मैं हरियाणा की जनता से यही कहूंगा ‘‘आपसी भाईचारे की पींग बढ़ाते चलो व हरियाणा की गौरव गाथा को गाते चलो’’।।

डॉ- कटारिया ने कहा कि ऐसे पुरस्कार सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रेरणा देते हैं।  भविष्य में भी हम समाज तथा देश के लिए सहयोग करते रहेंगे।



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें