हरियाणा के इस गांव में हर घर में रहता है देश के लिए कुर्बान होने वाला बेटा

2018-08-01 0

हरियाणा के इस गांव में हर घर में रहता है देश के लिए कुर्बान होने वाला बेटा

हम 15 अगस्त हो या  26 जनवरी, इस दिन हम देशवासी अपनी देशभक्ति का जज्बा दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं। और इस दिन हर कोई आम से लेकर खास खुद को बड़ा देशभक्त बताने से पीछे नहीं हटता है। पर शायद हम भूल जाते हैं कि जो हर 24 घंटे अपने परिवार, बीबी-बच्चों से दूर रहकर सीमा पर देश की सेवा करते हैं और बलिदान देते हैं उनसे हमारा देशभक्ति का जज्बा क्षणभंगुर है। सही मायने में आज कोई सच्चा देशभक्त है तो ये देश के फौजी जवान हैं, जो बलिदान देकर देश की रक्षा करते हैं। 

वैसे भी सेना में जाना और फौजी बनना आसान नहीं होता है। सेना में जाने वाले नौजवान इस देश की शान होते हैं, और अभिमान होते हैं। देश के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ देश-सेवा होता है। वैसे भी जब-जब देश को सेना की जरूरत पड़ी है, सेना के जवानों ने मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है। यहां से अधिकांश नागरिक सेना में जाकर योगदान देना चाहते हैं। हमारा देश डिफेंस के मामले में वर्ल्ड के तीन देशों से सिर्फ पीछे है। वैसे तो आज के समय में युवाओं का रुझान आईटी सेक्टर की ओर ज्यादा हो रहा है। फिर भी देश में कुछ जगहें हैं जहां आज भी हर घर से एक शख्स सेना में जाता है। 

जब फौजी की बात करेंगे तो देश के हर कोने से मिल जायेंगे। पर हम बताने जा रहे हैं कि हरियाणा में एक ऐसा गांव है जहां हर घर में फौजी है। ये है यहां का बिसान गांव। इसकी आबादी 3000 है, लेकिन यहां के हर घर का एक युवा सेना में है। 

इस गांव की खासियत है ...

इस गांव की कुल आबादी 3 हजार की है। इस गांव के 550 लोग भारतीय सेना में हैं। 550 फौजियोें में से 350 सेवानिवृत्त सैनिक हैं। रिटायरमेंट सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग का सम्बंध भी इसी गांव से है। ये छोटा-सा गांव देशभक्ति की मिसाल बना हुआ है और इस आजादी हम इस गांव का जिक्र न करें तो वो गलत होगा। 




मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें