कानून की यह जानकारी आपको बनाएगी जिम्मेदार और सजग नागरिक---

2019-10-01 0

देश को सुचारू रूप से चलाने के लिए कानून बनाया जाता है और यह जरूरी है कि लोगों को इसकी पूरी जानकारी हो। जानें ऐसे ही कुछ कानून, जिनके बारे में पता होने से आपकी जिंदगी बेहतर हो सकती है-----

ऐसा हमारे साथ अक्सर होता है कि हमें सड़क चलते कोई पुलिस वाला डांट-फटकार देता है और हम अपना सा मुंह लेकर किनारे हट जाते हैं। हालांकि, होना तो यह चाहिए कि हम अपने कानूनी अधिकारों को जानते हों और उस पुलिस वाले को यह बतला दें कि आपका इस तरह व्यवहार उचित नहीं।

ऐसे में हम आपको अवगत करा रहे हैं कुछ ऐसे ही कानूनों से जिन्हें जानना बेहद जरूरी है। इनको जान लेने के बाद आप कानूनी तौर पर गलत और सही का अंतर समझ पाएंगे और अपने साथ दूसरे नागरिकों को सुरक्षा और जागरूकता देंगे।

1- गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा---

भारतीय कानून के मुताबिक, देश में कोई भी कंपनी गर्भावस्था के दौरान किसी महिला कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाल सकती। ऐसा करने पर कार्रवाई का प्रावधान है।

2- टॉयलेट में पानी मुहैया कराना---

भारतीय कानून के मुताबिक देश में सारे होटलों को बिना किसी शुल्क के टॉयलेट में पानी मुहैया कराना होगा। ऐसा न करना कानूनन अपराध है।

3- गिरफ्रतारी के दौरान अपराध जानने का अधिकार---

किसी भी शख्स को गिरफ्रतारी से पहले यह जानने का अधिकार है कि उस पर क्या आरोप लगे हैं। साथ ही यह भी कि किस आधार पर उसे गिरफ्रतार किया जा रहा है।

4- महिला कांस्टेबल है जरूरी---

पुलिस किसी भी महिला को बिना महिला पुलिस कांस्टेबल के हिरासत में नहीं ले सकती। यहां तक कि घर में दबिश देने के दौरान भी महिला कांस्टेबल होनी जरूरी है।

5- महिला को कभी भी गिरफ्रतार नहीं किया जा सकता---

पुलिस किसी भी महिला को सुबह होने से पहले और सूर्यास्त के बाद कानूनन गिरफ्रतार नहीं कर सकती।

6- बेटा-बेटी का हक बराबर है---

पैतृक संपत्ति में बेटों के साथ-साथ बेटियों का भी बराबर हक होता है। बेटियों को संपत्ति से वंचित नहीं किया जा सकता।

7- बलात्कार पीड़िता को आजादी---

बलात्कार और यौन हिंसा की शिकार महिला को आजादी है कि वो पुलिस स्टेशन जाने के बजाय घर पर ही अपना बयान दर्ज करा सकती है।

8- गाड़ी चलाते वत्तफ़ सारे कागजातों की जरूरत नहीं---

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप गाड़ी या दोपहिया वाहन चलाते वत्तफ़ सभी असली कागजात साथ रखें। ड्राइविंग करते वत्तफ़ लाइसेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट असली होने चाहिए। इंश्योरेंस और कार के RC  की फोटो कॉपी भी चल जाएगी। इसके लिए आपका चालान नहीं काटा जा सकता। 



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें