हरियाणा में मनोहर लाल की पुनः ताजपोशी

2019-11-01 0

मनोहर लाल खट्टर ने एक बार पिफर हरियाणा की कमान संभाल ली है। उन्होंने जेजेपी तथा 6 निर्दलीयों के समर्थन से पुनः हरियाणा का मुख्यमंत्राी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। केंद्रीय गृह मंत्राी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने को दिल्ली में कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्राी बीजेपी और उपमुख्यमंत्राी जेजेपी से होगा। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर एक बार पिफर से मुख्यमंत्राी बनेंगे।

बीजेपी का सीएम, जेजेपी का डिप्टी सीएम 

40 सीटें जीतने के बाद बीजेपी अब जेजेपी के साथ गठबंध्न में सरकार बना रही है। गठबंध्न के तहत बीजेपी के खट्टर सीएम होंगे। जबकि विधन सभा चुनाव में 10 सीटें जीतने वाली जननायक जनता पार्टी से उप मुख्यमंत्राी होगा।

वहीं, कांग्रेस ने गठबंध्न पर तीखी प्रतिक्रिया व्यत्तफ करते हुए कहा कि जेजेपी हमेशा भाजपा की ‘बी टीम’ ही रहेगी।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जेजेपी नेता दुष्यंत चैटाला के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्राी भाजपा से और उपमुख्यमंत्राी क्षेत्राीय दल जेजेपी से होगा।

सूत्राों ने कहा कि हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्राी मनोहर लाल खट्टर के शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक बैठक में भाजपा विधयक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है। खट्टर उसके बाद सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश करेंगे। चैटाला के उपमुख्यमंत्राी बनने की उम्मीद है।

शाह ने संवाददाताओं से कहा, ‘हरियाणा में मतदाताओं के जनादेश के साथ जाते हुए दोनों पार्टियों ने निर्णय किया है कि भाजपा और जेजेपी साथ मिलकर सरकार बनाएंगी। मुख्यमंत्राी भाजपा से होगा जबकि उप मुख्यमंत्राी जेजेपी से होगा।’

उन्होंने कहा कि गठबंध्न जनादेश की भावना के अनुरूप है। संवाददाता सम्मेलन में शाह और चैटाला के अलावा खट्टर और भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे।

स्थिरता के लिए गठबंध्न जरूरी- चैटाला

चैटाला ने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि हरियाणा में स्थिरता के लिए गठबंध्न जरूरी था। भाजपा का चैटाला को अपने पाले में लाने का निर्णय जाटों को तुष्ट करने की उसकी इच्छा को रेऽांकित करता है जिससे कि उसकी सरकार सुचारू तरीके से चल सके।

राज्य में प्रभावी जाट समुदाय के बारे में माना जाता है कि उन्होंने हाल के चुनावों में भाजपा के ऽिलापफ वोट किया। खट्टर ने कहा कि दोनों पार्टियां पहले भी एक साथ काम कर चुकी हैं।

सूत्राों की मानें तो अमित शाह को जानकारी मिली थी कि हरियाणा में भाजपा बहुमत से दूर रह सकती है और इसके मद्देनजर उन्होंने नतीजे आने से पहले ही चैटाला से बात की थी।

सात निर्दलियों का भी मिला साथ

हरियाणा विधनसभा चुनाव की मतगणना में भाजपा को 40 सीटें मिलने के बाद पार्टी के शीर्ष नेता सक्रिय हो गए थे। भाजपा का सीटों का आंकड़ा बहुमत से छह कम रह गया था। हालांकि, सात निर्दलीय विधयकों ने भी भाजपा को समर्थन की घोषणा की है।

भाजपा नेताओं को भरोसा है कि इंडियन नेशनल दल ;इनेलोद्धके एकमात्रा विधयक अभय चैटाला भी सरकार का समर्थन करेंगे। जेजेपी के साथ आने से यह भी सुनिश्चित होगा कि भाजपा को सरकार के बनाए रऽने के लिए निर्दलीयों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

भाजपा के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन से बताया कि आगामी होने वाली पार्टी विधयक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्राी निर्मला सीतारमण और भाजपा महासचिव अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे।

जेजेपी बीजेपी की ‘बी’ टीम- कांग्रेस

इस बीच कांग्रेस ने जेजेपी के भाजपा से गठबंध्न की आलोचना की है। पार्टी प्रवत्तफा रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘ आखिर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई। जेजेपी-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, हैं और सदैव रहेंगे। जब भाजपा को समाज का बंटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जेजेपी-लोकदल कठपुतली बन साथ खड़े हो जाएंगे। जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है।’

एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा, ‘सच्चाई ये है कि खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार किया। सच्चाई ये भी है की जेजेपी-भाजपा के खिलापफ लोगों से जनमत मांग 10 विधयक जीत कर आई। सच्चाई ये भी है की जेजेपी ने वायदा किया कि कभी भाजपा से गठबंध्न नहीं करेंगे। सच्चाई ये भी है कि सत्ता की डड्ढोढ़ी कसमों-वादों से बड़ी हो गई।’



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें