हिंदी की जानकारी से कमाई खूब होती है

2019-11-01 0

हिंदी आज के समय सिर्फ एक बोलचाल की भाषा ही नहीं रह गई है। इस भाषा को अब प्रोफेशन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा है। आज दुनिया में ऐसे कई काम हैं जिन्हें हिंदी से जुड़ा व्यत्तिफ़ न केवल बेहतर तरीके से कर सकता है बल्कि अच्छी कमाई भी कर सकता है।

हिंदी आज के समय सिर्फ एक बोलचाल की भाषा ही नहीं रह गई है। इस भाषा को अब प्रोफेशन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा है। आज दुनिया में ऐसे कई काम हैं जिन्हें हिंदी से जुड़ा व्यत्तिफ़ न केवल बेहतर तरीके से कर सकता है बल्कि अच्छी कमाई भी कर सकता है। जानें, हिंदी के दम पर किन-किन सेक्टर्स में कमाई कर सकते हैं---

ट्रांसलेशन

अगर आपकी हिंदी के अतिरित्तफ़ अंग्रेजी या किसी दूसरी भाषा में भी पकड़ है तो आप ट्रांसलेशन के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं। ऐसी कई कंपनियां हैं, जो दूसरी भाषाओं की किताबों, स्क्रिप्ट, पेपर जैसे रिसर्च पेपर आदि के हिंदी ट्रांसलेशन के लिए ट्रांसलेटर को हायर करती हैं। इसे फुल टाइम जॉब या पार्ट टाइम के तौर पर भी किया जा सकता है। यही नहीं, कई सरकारी ऑफिसों में भी ट्रांसलेटर की वैकेंसी निकलती रहती हैं।

हिंदी टीचिंग

हिंदी टीचिंग के जरिए भी अच्छी कमाई की जा सकती है। साथ ही आप हिंदी के परंपरागत टीचर या फिर ऑनलाइन टड्ढूटर बन सकते हैं। देश के बाहर ऐसे कई लोग हैं, जो हिंदी सीखना चाहते हैं। ऑनलाइन टड्ढूटर बन आप उन लोगों से जुड़ सकते हैं।

इंटरप्रेटर

अगर आपको हिंदी के साथ विदेशी भाषाएं भी आती हैं तो आप इंटरप्रेटर यानी दुभाषिया बनकर भी अपना करियर संवार सकते हैं। आज के दौर में जैसे-जैसे भारतीय लोगों और बिजनेसेज का ग्लोबली जुड़ाव बढ़ रहा है, इंटरप्रेटर की जरूरत में भी इजाफा हो रहा है। कई पॉलिटिकल लीडर भी विदेश दौरों या विदेशी लीडर्स के देश में आने पर वहां की भाषाओं को समझाने के लिए एक इंटरप्रेटर साथ रहते हैं।

राइटिंग/वॉइस ओवर

हिंदी वालों के लिए कंटेंट राइटिंग और वॉइस ओवर का प्रफेशनल भी एक बेहतर विकल्प है। इसके जरिए आप फिल्मों, सीरियल्स, विज्ञापन आदि के लिए कंटेट लिऽकर पैस कमा सकते हैं। आज अंग्रेजी, जापानी, तमिल, कन्नड़, मलयालम आदि भाषाओं में बनी फिल्मों की हिंदी में डबिंग की जाती है। ऐसे में आप इन फिल्मों में केवल अपनी आवाज देकर भी कमाई कर सकते हैं। 



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें