सदिर्यों में त्वचा की देखभाल करना बहुत आवश्यक है---

2019-12-10 0


सर्दियों में रूखी-खुरदुरी त्वचा होना, हर किसी की कहानी है। लेकिन सही विंटर स्किन केयर टिप्स  को यदि आप अपनाएं, तो आप कोमल-मुलायम त्वचा पा सकते हैं।

क्या सर्दियां आते ही आपके हाथों में भी दरारें पड़ने लगती हैं? क्या आपका चेहरे में भी दाद और रूखापन दिखने लगता है? अगर हां, तो इस समस्या का समाधान है कि आप सही स्किन केयर टिप्सख को फॉलों करें। जिस तरह आपकी जरूरतें समय के साथ बदलती हैं, ठीक उसी प्रकार आपकी त्वाचा की जरूरतें भी मौसम के अनुकूल बदलती हैं। ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपकी स्किन की क्या  मांग है।

सर्दी के मौसम में स्किन अक्सिर ड्राई होने लगती है। ऐसे में सबसे जरूरी और आम बात है कि आपको अपने चेहरे को धोने के तरीके से सावधानी बरतनी चाहिए। इसलिए अगर चाहते हैं, 12 महीने चमकना-दमकना, तो सर्दियों में करें ये 5 काम। आइए जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में आपको कैसे हेल्दीे और सॉफ्रट स्किन पानी है।

साबुन को कहें बाई-बाई

सर्दियों में सबसे जरूरी बात है कि आप कभी भी अपने चेहरे को धोने में साबुन का उपयोग न करें। साबुन आपके चेहरे को और अधिक ड्राई बना देता है और जिससे कि आपके चेहरे में सफेद दाद और रूखेपन की समस्या होने लगती है। ऐसे में कोशिश करें कि फेसवॉश का इस्तेसमाल भी न करें और इतना जरूरी है, तो किसी हल्के फेसवॉश का इस्तेममाल करें व अपने चेहरे को प्लेन पानी से धुलें।

गर्म पानी से रखें दूरी

ठंड की वजह से अक्सर लोग नहाने से लेकर हाथ-मुंह धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सच मानिए गर्म नहीं ठंडे पानी का ही इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए बेहतर है। क्योंकि गर्म पानी आपकी त्वचा के संतुलन को खराब कर देता है। इसलिए न बहुत ठंडा बल्कि नॉर्मल पानी से हाथ-पैर और चेहरे को धोएं। गर्म पानी न आपके चेहरे, बल्कि बालों को भी नुकसान पहुंचाता है। जिससे त्वंचा रूखी, त्वचा में दरार और बालों में डैंड्रफ की समस्या होती है। 

रात को भी जरूरी है हाथ-पैरों व चेहरे को धोना

वैसे सर्दियां हो या गर्मी रात को हमेशा चेहरे व हाथ पैरों को धोकर सोना चाहिए। क्योंकि दिन भर की धूल मिट्टðी और चेहरे में जमा गंदगी आपके पोर्स को बंद कर देती है। जिससे चेहरे में मुंहासे भी होते हैं। इसलिए सोने से पहले चेहरे को धोलें और फिर चेहरे पर घी या दूध की मलाई लगाकर कर हल्की मसाज करें। इससे आपकी त्वरचा सॉफ्रट होगी और रूखापन दूर होगा।

हफ्रते में एक बार जरूर लगाएं दही का फेस पैक

सर्दियों में आप अपनी त्वाचा को सॉफ्रट बनाने और पोषण के लिए हफ्रते में एक बार दही का फेस पैक जरूर लगाएं। आप दही, चीनी, चुटकी भर हल्दीे और बेसन को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इस पैक को अपने चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। 30 मिनट रखने के बाद चेहरे को धो लें। यदि आप हफ्रते मे एक बार भी ऐसा करते हैं, तो गर्मी हो या सर्दी, आपकी सुंदरता में कोई कमी नहीं आएगी। इतना ही आप दही बालों में भी लगा सकते हैं।

चेहरे और होंठों को स्क्रब करें

सर्दियां आते ही आपके होंठ और चेहरा फटने लगता है। होंठों में कई दफा दर्दनाक पपड़ी और खून भी निकलता है। ऐसे में आप चीनी और नारियल तेल का स्क्रब बनाएं और हल्के हाथों से चेहरे और होंठों को रब करें। इससे आपकी डेड स्किन हटाने में मदद मिलेगी। इसके बाद आप अपने हाठों और चेहरे पर नारियल तेल की मसाज या फिर लिप बाम और मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें। 



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें