गुरुग्राम जिला में इस मानसून सीजन में लगाए जाएंगे डेढ़ लाख पौधे

2018-08-23 0

गुरुग्राम जिला में इस मानसून सीजन में लगाए जाएंगे डेढ़ लाख पौधे

पौध गिरी्य अभियान के तहत 1 लाख 41 हजार पौधे तथा श्हर गांव पेड़ की छांव्य योजना के तहत 8 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

वायुमंडल में प्रदूषण के स्तर को कम करने तथा पर्यावरण के लिए इस बार मानसून सीजन में गुरुग्राम जिला में लगभग डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से एक लाख 41 हजार पौधे हाल ही में मुख्यमं=ी मनोहरलाल द्वारा शुरू किए गये पौधगिरी अभियान के तहत छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के सहयोग से लगाए जाएंगे तथा 8 हजार पौधे श्हर गांव पेड़ की छांव्य योजना के तहत लगेंगे। इन दोनों योजनाओं के जरिए जिला को हरा-भरा बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

पौधगिरी अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला के सरकारी विद्यालयों में लगभग 60 हजार पौधे लगाए जाने की योजना है। बाकी के 81 हजार पौधे जिला के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्याथÊ लगायेंगे। अभियान के तहत कक्षा छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्याथÊ को अपने घर या आसपास सार्वजनिक स्थान पर एक पौधे का रोपण करना है और तीन साल तक उसकी देखभाल करनी है। इसके बदले विद्याथÊ प्रत्येेक माह में 50 रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। विद्याथÊ को स्वयं द्वारा लगाए गए पौधे की तीन साल तक देखभाल करनी है और उसके साथ सेल्फ़ी लेनी है और यह सेल्फ़ी मोबाइल ऐप पर अपलोड करनी है। इस ऐप को जल्द ही तैयार कर लांच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी कारणवश किसी विद्याथÊ द्वारा लगाया गया पौधा इस साल जीवित नहीं रह पाता है तो वह अगले वर्ष मानसून के सीजन में फि़र से एक पौधा लगाकर इस अभियान का हिस्सा बन सकता है। उसे मायूस होने की जरूरत नहीं है। इस योजना के तहत पौधे की देखभाल को लेकर मॉनीटरिंग कमेटी भी गठित की गई है।

ये भी पढ़ें भारत के प्रधान सेवक का प्रवेश पांचवें वर्ष में !

पर्यावरण संरक्षण को लेकर ही शुरू किए गए श्हर गांव पेड़ की छांव्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी दीपक नंदा ने बताया कि वन विभाग ने जिला के ग्रामीण क्षेत्रें को हरा-भरा बनाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की है। इस योजना के तहत विभिन्न विभागों सहित पंचायतों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायतों से संपर्क कर उनकी खाली पड़ी जमीनों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है ताकि उन जगहों पर पेड़ लगाये जा सकें। श्हर गांव पेड़ की छांव्य योजना के तहत जिला के 80 गांवों में 100-100 पौधे बांटे जाएंगे ताकि गांव की हरियाली में इजाफ़ा किया जा सके। इसके अलावा गुरुग्राम जिला को ग्रीन गुरुग्राम बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है और उन्हें वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्हर गांव पेड़ की छांव्य योजना को लेकर वन विभाग पूरी तरह से सक्रिय है जिसके लिए बड़े पैमाने पर रूपरेखा तैयार की गई है।

उन्होंने बताया कि अब वन विभाग द्वारा गांवों में जंगली कीकर की बजाय फ़लदार और छायादार पौधे लगाने पर बल दिया जा रहा है और ये पौधे ग्रामीणों के हाथों से ही लगवाये जा रहे हैं ताकि ग्रामीण पौधरोपण के प्रति रुचि दिखाएं और हर गांव में पेड़ों की छांव हो ताकि वहां का वातावरण ठंडा रहे। इसके अलावा, वन विभाग द्वारा लोगों को पौधरोपण के प्रति प्रेेरित करने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहा है ताकि हर गांव में किए जाने वाले पौधरोपण में ग्रामीणों की सहभागिता भी सुनिश्चित हो सके। इससे न केवल ग्रामीण पेड़-पौधे लगाकर अपने गांव को हरा-भरा बनाएं बल्कि उनका उन पौधे से जुड़ाव भी होगा।


ये भी पढ़ें 

-पाकिस्तान से भारत के रिश्ते

-चीन के पाले से नेपाल को खींच पाएगा भारत?



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें