मछली पालन के लिए अनुदान दिया जा रहा

2018-08-23 0

मछली पालन के लिए अनुदान दिया जा रहा

इच्छुक व्यक्ति कार्यालय के दूरभाष नम्बर- 0124-2300115 पर भी संपर्क कर सकता है

गुरुग्राम। अनुसूचित जाति के बेरोजगारों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मत्स्य किसान विकास एजेंसी द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मछली पालन के लिए अनुदान दिया जा रहा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मछली पालन हेतु तालाब पट्टे पर लेने के लिए 50 हजार रुपए प्रति हेक्टयर अथवा पट्टे की वास्तविक राशि का दोनों में से जो कम हों, का अनुदान दिया जाता है। अधिसूचित पानी में से मछली पकड़ने के लिए ठेकेदारों की कुल बोली का 25 प्रतिशत अथवा 4 लाख रुपए अधिकतम सीमा तक राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन की खाद-खुराक पर 1 लाख 50 हजार रुपए के अधिकतम खर्च पर 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। अनुसूचित जाति के व्यक्ति का रुझान मत्स्य पालन की ओर बढ़े, इसके लिए 100 रुपए प्रतिदिन का प्रशिक्षण भत्ता 10 दिन के लिए एवं एक बार का आने-जाने का 100 रुपए प्रति व्यक्ति दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि मछली मंडियों की दुकानों में मछली बिक्री हेतु अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को थोक बिक्री के लिए 5 हजार रुपए प्रतिमाह एवं परचून बिक्री के लिए 3 हजार रुपए प्रतिमाह अथवा वास्तविक किराया दोनों में से जो कम हो, प्रदान किया जाता है। मछली पालन के लिए प्रति व्यक्ति को 75000 रुपए का अनुदान जाल खरीदने के लिए दिया जाता है एवं अनुसूचित जाति का व्यक्ति यदि रंगीन मछलियों की बैकयार्ड हैचरी लगाये तो विभाग द्वारा हैचरी लगाने पर भी अनुदान प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन सम्बंधी जानकारी के लिए जिला मत्स्य अध्किारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य किसान विकास एजेंसी के कार्यालय लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल पर कमरा नं- 297-298 पर संपर्क करके अपना प्रार्थना-पत्र  उक्त कार्यालय में दे सकता है। इसके अलावा, इच्छुक व्यक्ति कार्यालय के दूरभाष नम्बर-0124-2300115 पर भी संपर्क कर सकता है। 

ये भी पढ़ें 

-मध्य प्रदेश: शिवराज के शासन में कौड़ी के भाव लहसुन बेच तबाह हो रहे किसान

-भारत में कृषि का संकट



मासिक-पत्रिका

अन्य ख़बरें

न्यूज़ लेटर प्राप्त करें